Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*कल्ला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

आज शनिवार सुबह कल्ला अस्पताल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन ईसीएल के कार्मिक निदेशक श्री गुंजन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गुंजन कुमार सिन्हा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।साथ में कार्मिक निदेशक के तकनीकी सचिव विवेक कुमार को भी पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन शीला पट्ट का अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर कार्मिक निदेशक ई सीएल, गुंजन कुमार सिन्हा ने कहा की बहुत ही कम दरों पर यहां जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध है जो जनसाधारण के लिए बहुत ही उपयोगी होगी। यहां की दवाइयां ईसीएल के डॉक्टर के द्वारा दी गई पर्ची के साथ-साथ बाहर के डॉक्टर के द्वारा लिखे गए दवाइयां उपलब्धता के आधार पर मिलते रहेगी। इस अवसर पर कल्ला के सी एम ओ प्रभारी डॉक्टर फैयाज अहमद ने कहा कि ईसीएल में यह दूसरा जन औषधि केंद्र है जिसमें सभी प्रकार की दवाइयां कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। यह माननीय प्रधामंत्री का प्रकल्प है जिसमें कम कीमत पर सभी को दवाएं मिले इसे ही संचयन में लेते हुए यह ईसीएल का दूसरा जन औषधींकेंद्र खोला गया है। साथ ही हमारा प्रयास है कि हम कल्ला को एक उत्कृष्ठ अस्पताल के रूप में स्थापित करें जिसमें रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। कार्यक्रम में डॉक्टर समीर पोद्दार सीएमओ प्रभारी प्रशासन, ईसीएल मुख्यालय डॉक्टर एसएन शाहा सीएमओ आई सी संकटोरिया, डॉक्टर फैयाज अहमद सीएमओ आई सी, सेंट्रल हॉस्पिटल कल्ला, डॉक्टर दीप्तेश बंदोपाध्याय, डॉक्टर गोराई, डॉक्टर तिवारी, मुख्य प्रबंधक कार्मिक आर एन भट्टाचार्य, प्रबंधक कार्मिक जयश्री यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कल्ला अस्पताल की सीएमओ एडमिन डॉक्टर अनुरंजिता ने किया।
श्रम संगठन की ओर से खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ के रवि निषाद, सीटू के विश्वजीत मुखर्ज, ओमियो सरकार, केएमसी के आर एन पासवान, आई एन टी टी यू सी के तरुण सेन, एचएमएस के नागेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।