जामुड़िया:पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से सोमवार को संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती धूम धाम के साथ पालन किया गया।इस दौरान जामुड़िया कोयलांचल क्षेत्र के न्यू केंदा मोड़ पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापना किया गया।पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया।वही बाबा साहेब की जन्म जयंती का पालन करते हुए न्यू केंदा से खास केंदा होते हुए हरिपुर बाजार तक जुलूस का आयोजन किया गया।वही जुलूस का नेतृत्व पश्चिम बंग बाउरी समाज शिक्षा समिति के राज्य अध्यक्ष सीमांतो बाउरी,भुइया समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सिंटू भुइया,ग्वाला समाज के राज्य अध्यक्ष नयन गोप आदि प्रमुख द्वारा किया गया।वही इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रैली में शामिल हुए तथा न्यू केंदा मोड़ पर आयोजित बाबा साहेब के मूर्ति के अनावरण के दौरान मौजूद रहे।