बारिश के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। वहीं बुधवार को बर्नपुर के कालाझरिया स्थित पीएचई पंप हाउस का एक ब्रिज अचानक टूट कर नदी में समा गया। इस घटना में ब्रिज के दूसरी तरफ मौजूद एक कर्मी गौतम माझी फंस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पंप हाउस में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस घटना का मुख्य कारण दामोदर नदी से बालू खनन को बताया जा रहा है। वहीं सूचना पाकर पहुंचे भाजपा प्रदेश सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने ब्रिज की दूसरी तरफ फंसे कर्मी को सकुशल निकालने की मांग की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध बालू खनन के कारण दामोदर नदी की हालत बदतर हो गई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कटमानी की लालसा एवं देखरेख के अभाव के कारण यह घटना घटी है। फिलहाल ब्रिज के दूसरी तरफ फंसे कर्मी को सकुशल वापस लाने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है जबकि घटना को लेकर पीएचई विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।