Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*SAIL ISP और हमारा संकल्प का मियावाकी वृक्षारोपण अभियान – बर्नपुर में डंपिंग क्षेत्र अब बनेगा हरा–भरा उपवन*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

*दिनांक – 2 अगस्त 2025
स्थान – 10 नंबर गेट के समीप, बर्नपुर*

SAIL ISP प्रबंधन द्वारा CSR पहल के अंतर्गत ‘हमारा संकल्प’ संस्था ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है—मियावाकी वृक्षारोपण तकनीक के माध्यम से डंपिंग एरिया को एक घना हरा उपवन में परिवर्तित करने का प्रयास किया गया। यह प्रयोग ‘अमृत कृषि पद्धति’ की सहायता से किया जा रहा है, जो भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाकर पौधों की तेजी से वृद्धि को सुनिश्चित करता है।

इस वृक्षारोपण अभियान में कुल 1200 पौधों का रोपण किया गया। इनमें आम, अमरूद, जामुन, बेर, पीपल, वटवृक्ष, शीशम, गुड़हल सहित कुल 22 प्रजातियों के पौधे शामिल हैं।

इस अभियान का नेतृत्व और मार्गदर्शन श्री अंजनी सिन्हा (पूर्व जीएम, SAIL) एवं श्री अजय कुमार सिंह (संस्थापक, हमारा संकल्प) द्वारा किया गया। इस परियोजना की ज़मीन की तैयारी एवं संचालन की जिम्मेदारी हमारा संकल्प के परियोजना प्रबंधक श्री डोलन पाल और उनकी टीम ने पिछले 4.5 महीनों में अथक मेहनत से निभाई। इस दौरान नारियल के छिलकों को एकत्र किया गया, मिट्टी को अन्य क्षेत्रों से लाकर समतल भूमि में बिछाया गया और उस पर ‘अमृत जल’ का छिड़काव किया गया ताकि भूमि वृक्षारोपण के लिए पूरी तरह तैयार हो सके।

मुख्य अतिथियों में शामिल रहे –
श्री यू. पी. सिंह – कार्यपालक निदेशक (P & A), SAIL ISP
श्री विजेंद्र वीर – मुख्य महाप्रबंधक
श्री प्रदीप्तो बनर्जी – महाप्रबंधक
श्री पवन सिंह – सहायक महाप्रबंधक, CSR
श्री राकेश रोशन – टाउन सर्विसेज
श्री अभिषेक कुमार शौर्य – वरिष्ठ प्रबंधक
CISF से: श्री वी. एस. सुरिन – उप कमांडेंट, श्री गौरी नाथ श्रीवास्तव – सहायक कमांडेंट, श्री एम. पी. पोड़िया – सहायक कमांडेंट

हमारा संकल्प टीम से उपस्थिति रही –
श्रीमती मुनमुन राय – निदेशक
श्रीमती मऊ दास – वरिष्ठ प्रबंधक
डोलन पाल, कृष्णा, दिपेन, रंधीर, पोरेश तथा CISF की टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।

यह अभियान सिर्फ वृक्षारोपण नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने, पर्यावरण को संरक्षित करने और डंपिंग भूमि को हरित भविष्य में बदलने का संकल्प है।

हमारा संकल्प – making it possible.