आसनसोल, अगस्त 25, 2023 : यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए, रेलवे ने 22911/22912 इंदौर – हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में 17.10.2023 से इंदौर से और 19.10.2023 से हावड़ा से खुलने वाली दो (02) एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा, इंदौर से 02.09.2023 से 14.10.2023 तक और हावड़ा से 04.09.2023 से 16.10.2023 तक खुलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के साथ एक पेंट्री कार भी जोड़ी जाएगी।
Post Views: 74