Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*ट्रक और ट्रेक्टर नही अब डिसरगढ़ दामोदर नदी घाट से टेम्पू से हो रही अवैध बालू की तस्करी…*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

Oplus_131072

कुल्टी।पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी थाना के सकतोड़िया पुलिस फाड़ी अंतर्गत भागा बाँध 9 नंबर, रॉकता, बोलडीह और हांथी नाल दामोदर नदी घाट इन दिनों अवैध बालू तस्करी का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है, जिस अड्डे से बालू तस्कर बिना किसी प्रमिशन बिना किसी रोक टोक के अवैध रूप से बालू तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे हैं, पर इस बार यह बालू तस्कर बालू तस्करी के लिये किसी ट्रक या फिर किसी ट्रेक्टर का सहारा नही ले रहे, इस बार इन इलाकों मे बालू तस्करी करने वाले बालू माफिया टेम्पू के जरिये डिसरगढ़ के इन दामोदर नदी घाटों से अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहे हैं और इन बालुओं की खपत कुलटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों मे करवा रहे हैं, ऐसे मे सकतोड़िया फाड़ी ने गुप्त सुचना के आधार पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अवैध बालू लदे एक ट्रेक्टर को पकड़ा है, जो ट्रेक्टर डिसरगढ़ दामोदर नदी घाट से बालू लोड कर तस्करी करने के फिराक मे था, तभी सकतोड़िया पुलिस फाड़ी ने अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को धर दबोचा वहीं ट्रेक्टर चालक भागने मे सफल रहा, सूत्रों की अगर माने तो इलाके मे सक्रिय बालू तस्कर अहले सुबह करीबन तीन साढ़े तीन बजे से लेकर सुबह सात बजे तक अवैध रूप से डिसरगढ़ के इन दामोदर नदी घाटों से बेखौफ बालू की तस्करी करते हैं, जिनको ना तो कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला