हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर बस स्टैंड के पीछे स्थित मिनी मार्केट के दुकानों में लगातार चोरी होने से दुकानदारों में भारी रोष का माहौल है। वहीं इस मिनी मार्केट स्थित दो दुकानों में चोरी होने से गुस्साए दुकानदारों ने हीरापुर थाना पहुंच चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
साथ ही इस घटना के विरोध में इस मिनी मार्केट के दुकानदारों ने शुक्रवार को पूरे दिन दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया।ग्रॉसरी दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि कैश काउंटर नीचे पड़ा है और मोबाइल गायब है। चोरों ने दुकान का एस्बेस्टर तोड़कर कैश काउंटर में रखा 8 से 10 हजार रूपए नकद और मोबाइल की चोरी हुई है। साथ ही एक चावल गद्दी में भी चोरी हुई है। 5 दिन के भीतर मार्केट के 4 दुकान में चोरी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच – पड़ताल की।