कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जी का बंगाल कैलेंडर के अनुसार 9 मई (25 वैशाख ) को 164 वॉ जन्मजयंती सीतारामपुर रेलवे स्टेशन स्थित टैगोर इंस्टीट्यूट में उनके तस्वीर पर फूल माला पहनाकर काफ़ी धूमधाम से पालन किया। आसनसोल रेल मंडल पर्सनल विभाग की ओर से शुक्रवार संध्या कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन आसनसोल रेल मंडल के वेल्फेयर इंस्पेक्टर शिदार्थ चक्रवर्ती ने किया। मुख्य रूप से उपस्थित थे आसनसोल मंडल के पर्सनल विभाग से एपीओ (3) राजेश पासवान, आसनसोल रेल मंडल के ट्रेड यूनियन नेता सुनील दत्ता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर आईओडब्लू वर्क्स सीतारामपुर शिव कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडब्ल्यू आई सीतारामपुर, मेन्स यूनियन की प्रतिनिधि, सीतारामपुर मेन्स कांग्रेस की ओर से के के सिंह, विनय सिंह, विशेष रूप से कार्यक्रम में सहयोगी रूप से आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा, काजल दास के साथ अन्य थे। कवि गुरु के जन्मजयंती के पावन अवसर पर सीतारामपुर, नियामतपुर के विभिन्न स्कूल के एसी, एसटी छात्र छात्राओं ने रवींद्रसंगीत पर नित्य पेश किया। सीतारामपुर की यूनिवर्सिटी की छात्रा इसपीता दास ने कवि गुरु की सबसे अधिक चर्चित गीत “एकला चलो’ गाकर कवि गुरुदेव के यादों उनके विचारों को रखा।