Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ज़मीन मामला में BLRO ने ज़मीन का निरीक्षण किया

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

कुल्टी।नियामतपुर के पेट्रोल पंपस्थित सौदागर मोहल्ला में सरकारी ज़मीन  मामले में कुल्टी बीएल आरओ ने पुलिस की उपस्थिति में नापी की इस कुल्टी बीएल आरओ सुशांत चक्रवर्ती ने कहा कि


कुमारडीहा मौजा दाग नंबर 177 खतियान नंबर में प्रायः 42 शतक सरकारी जमीन है, ये सरकारी जमीन या वेस्टेज जमीन हैं जिसे बॉस से घेर कर अवैध तरीके से घेर कर रखा गया था।, जिन जिन लोगों ने इस जमीन को अवैध तरीके से घेर कर रखा था,उनको जमीन को अविलंब खाली कर देने को कहा गया।
स्थानीय मस्जिद कमिटी के सदस्य लाल मोहम्मद जावेद अंसारी बदरुद्दीन अंसारी कुल्टी बीएल आरओ को लिखित शिकायत कर बताया था कि क्षेत्र के वारिश अंसारी इनामुल अंसारी मुजाहिद अंसारी साबिर अंसारी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। वहीं साबिर अंसारी ने कहा कि पुराने रिकॉड के अनुसार हमने यह जमीन खरीदी हैं कुल्टी बीएलआरओ अधिकारियों को सभी वैध दस्तावेज दिखाए गए हैं उनके द्वारा सभी दस्तावेज की कॉपी जमा करने को कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संबंधित एक आवेदन हमलोगों द्वारा जमा किया गया।