दिनांक 10 अप्रैल 2022 को जब पहली बार वीआईएसएल में आपकी भेंट हुई थी, तब आपने उस इकाई का नेतृत्व बड़ी कुशलता से किया था। इसके पश्चात 17 जुलाई 2023 को जब आपने आईएसपी में ईडी (प्रोजेक्ट्स) का पदभार संभाला, तो हमारी आईओए टीम को आपके साथ एक और सार्थक संवाद का अवसर मिला। फिर 2 अप्रैल 2024 को आईओए कैलेंडर विमोचन के शुभ अवसर पर एक बार फिर हम सबने आपका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इन सभी मुलाकातों के बीच आपने हमेशा मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत की भूमिका निभाई — पहले भी, अब भी, और आगे भी निःसंदेह रहेंगे।
अब जब आपको आईएसपी एवं डीएसपी का नया डीआईसी नियुक्त किया गया है, तो यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व और आनंद का विषय है। पूरे इस्पात नगर में चारों ओर खुशी की लहर है। अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी वर्ग में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
आईओए अध्यक्ष श्री सुशील कुमार सुमन ने कहा:
“हमारी तरफ से आपको इस नई जिम्मेदारी पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आप हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं और आगे भी रहेंगे।”
श्री सुमन ने आगे कहा:
“अगर हमारे माननीय श्री दिप्तेंदु घोष सर को भिलाई स्टील प्लांट का डीआईसी बनाया जाता, तो हमारी खुशी और भी दुगुनी हो जाती। हमें आशा है कि घोष सर को आगे बोकारो स्टील प्लांट का डीआईसी बनाया जाएगा। उनका नेतृत्व निश्चित ही संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”
इस खबर से न सिर्फ आईएसपी, बल्कि पूरे सेल परिवार में उत्साह की लहर है। यह नियुक्ति नए उत्साह, नई दिशा और विकास के नए पथ की ओर संकेत देती है।
शुभकामनाओं सहित,
सुशील कुमार सुमन
अध्यक्ष, आईओए (IOA)