Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*आत्मदिशा के मोतियाबिंद जांच शिविर में 137 लोगो की नेत्र जांच ।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

कुल्टी,
आत्मदिशा सोशल वेलफेयर द्वारा कुल्टी रानीतलाब वर्क्स रोड स्थित विस प्राइमरी स्कूल में रामचंद्रपुर स्थित नेता जी आई हॉस्पिटल के सहयोग से मोतियाबिंद आपरेशन के लिए रविवार को एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेल ग्रोथ वर्क्स के चिकित्सक डॉ एस मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप जलाकर एवं स्वामी जी को माल्यार्पण कर किया । इस अवसर भी पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे , रामचंद्र पुर नेता जो आई हॉस्पिटल के कैंप इंचार्ज राजेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
इस अवसर पर आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार, सचिव देवीदास राय ने अतिथियों का स्वागत साल एवं गुलदस्ता देकर किया ।
इस अवसर पर अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा जरूरतमंद महिला एवं पुरुष को कम्बल एवं साड़ी प्रदान कर सहयोग किया गया ।
आत्मदिशा के सचिव देवीदास राय ने बताया कि विगत 20 वर्षों से स्वामी विवेकानंद को जयंती पर प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद लोगों के लिए नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद आपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष शिविर में कुल 137 लोगों की नेत्र जांच की गई जिनमें 87 लोगों को निःशुल्क रामचंद्र पुर नेता जी आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद आपरेशन किया जाएगा ।
सभी लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन,के साथ यातायात सुविधा एवं चश्मा दिया जायेगा । इस अवसर पर आत्मदिशा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष प्रशांत सरकार, सचिव देवीदास राय, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास , निदेशक चंदन राय, अरिजीत बनर्जी, संदीप मुखर्जी, एवं प्रीतम माजी सहित स्थानीय विशिष्ट लोगों में सुकांतो सिन्हा, गोपीकृष्ण दत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।