कुल्टी। पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पूरे पश्चिम बंगाल में प्रत्येक तीन बूथों को लेकर आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान जन जनकल्याण कारी योजना शिविर का शुभारंभ किया गया, इस दौरान मंगलवार को कुल्टी बोरो कार्यालय अंतर्गत बराकर के वार्ड 67 के दो बूथ 204 और 205 को लेकर बराकर कल्याणेश्वरी रोड स्थित महावीर धर्मशाला में कैंप का आयोजन किया गया, आसनसोल नगर निगम के इंजीनियर कुमार साहेब के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया,
आमदैर पाड़ा आमादेर समाधान शिविर में एक दर्जन से ज्यादा कर्मी मौजूद रहे,इस शिविर में द्वारे सरकार, राशन कार्ड, स्वास्थ्य साथी कार्ड, लख्खी भंडार, सहित पाड़ा में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो सुझाव ओर कंप्लेन ड्रॉप बॉक्स रखा गया, जिसमें लिखित दायर कर सकते है, इस योजना में बूथ के आम मतदाता अपने मोहल्ले में मुख्य समस्या जैसे सड़क, बिजली, पानी, नल, ड्रेन, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई सहित समस्याओं को लेकर सुझाव दे सकते है, इस योजना में प्रत्येक बूथ में सरकार दस लाख तक आवंटन करेगी, वही इस कैंप में स्थानीय पार्षद टूमपा चौधरी और वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना मुख्य रूप से शामिल रही, उन्होंने आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान को लेकर बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लागू इस योजना में आज दो बूथों को लेकर आयोजन किया गया, जिसमें आमलोग पहुंचकर सभी ने अपने अपने मोहल्ले की मुख्य समस्या को चिन्हित कर समाधान करने के लिए कहा गया, जहा सभी के द्वारा दिए गए सुझाव को लिखित तौर पर अधिकारियों ने कलम बंध किया, जिसका समाधान नब्बे दिनों के भीतर सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा, कैंप में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष कंचन राय, पूर्व पार्षद पप्पू सिंग, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंग, अब्दुल बारीक, दीनानाथ दास, सुब्रतो घोष, हैप्पी सिंग, जसीम अंसारी, नागा मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे