माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 18 जुलाई को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में संभावित भव्य जनसभा के मद्देनजर, आसनसोल जिला भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आसनसोल जिला अध्यक्ष श्री देवतनु भट्टाचार्य के नेतृत्व में हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों पर गहन चर्चा की। जिला अध्यक्ष श्री देवतनु भट्टाचार्य ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के संभावित आगमन के लिए युद्ध स्तर पर तैयार रहने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से भी अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित करने को कहा। श्री भट्टाचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से पश्चिम बंगाल में 2026 के चुनावों के लिए भाजपा का डंका बज जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही 2026 के लिए कमर कसने का आह्वान किया, यह बताते हुए कि प्रधानमंत्री का आगमन ही चुनाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण तैयारी है। भाजपा प्रदेश सदस्य श्री किसनेन्दु मुखर्जी ने जोर दिया कि आसनसोल जिले को प्रधानमंत्री जी के आगमन के लिए विशेष रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से आम जनता को कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य और भाषण को सुन सकें। जिला कार्यालय में आयोजित इस अहम बैठक का संचालन श्रीमती काकोली घोष ने किया। इस अवसर पर श्री अर्जित राय, श्री प्रशांत चक्रवर्ती, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, संतोष सिंह, तथा जिला एवं मंडल के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में आसनसोल भाजपा जिला को इंचार्ज मीडिया प्रभारी श्री संतोष कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी की संभावित जनसभा को सफल बनाने और 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह उमंग निखर कर आएगा।