Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*इंटक कार्यालय में बीएमएस बर्नपुर के सहायक सचिव महेश प्रसाद एवं इंटक छोड़कर बीएमएस में शामिल होने वाले विवेकानंद इंटक में शामिल हो गए।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

इस्को स्टील प्लांट में आगामी 23 मई को होने वाले मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव के पहले विभिन्न ट्रेड यूनियन कार्यालय में चहल पहल बढ़ गई है।

वहीं सोमवार की शाम इंटक कार्यालय में बीएमएस बर्नपुर के सहायक सचिव महेश प्रसाद एवं इंटक छोड़कर बीएमएस में शामिल होने वाले विवेकानंद इंटक में शामिल हो गए। इस दौरान इंटक बर्नपुर के अध्यक्ष हरजीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने इनके साथ सैकड़ों युवा कर्मियों को इंटक का झंडा थमाकर यूनियन में शामिल कराया। वहीं इंटक में शामिल होने वाले कई युवा कर्मियों ने बताया कि वे इंटक की विचारधारा से प्रभावित होकर इंटक में शामिल हुए है। इंटक बर्नपुर यूनियन अध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि इंटक ने हमेशा से श्रमित हित को लेकर आंदोलन किया है। इस्को कारखाना के बीएफआर से लेकर कारखाना बंद होने की आशंका तक इंटक ने आगे बढ़कर आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि नई कमेटी में युवा कर्मियों को स्थान दिया गया है। इस दौरान इंटक यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव गुरदीप सिंह, विप्लव माझी, ठेकेदार मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, प्रवीण मंडल, प्रदीप साह सहित सैकड़ों इंटक कर्मी मौजूद थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंटक यूनियन को छोड़कर कुछ पुराने कर्मी बीएमएस में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से यह साफ हो गया था कि यूनियन चुनाव में पहले से बढ़त बनाने के लिए सभी ट्रेड यूनियन अपना जोर लगाएंगे।