कुल्टी।कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर शेयर कलाली के समीप पुलिस ओर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी टिम द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारी करते हुए एक बाइक सहित दो युवकों को करीबन 250 ग्राम ब्राउन शुगर (ड्रग्स )के साथ गिरफ्तार कर आसनसोल कोट भेज रिमांड की मांग की गई। जिसमे कोट द्वारा 7 दिन रिमांड ग्रांड किया गया।पुलिस द्वारा मंगलवार की संध्या लच्छीपुर शेयर कलाली पेट्रोल पंप के समीप एसीपी कुल्टी ओर आसनसोल डीडी द्वारा संयुक्त टिम द्वारा छपा मारी करते हुए आसनसोल की ओर से आ रहे दो युवकों को पकड़ा दोनों की तलाशी लेने पर उसके दो बैग से ब्राउन शुगर (ड्रग्स)बरामद किया गया। पुलिस ने करवाई करते हुए नियामतपुर फाड़ी ले आई जहां से पुलिस द्वारा दोनों को करीबन 250 ड्रग्स के साथ कोट में पेस कर दोनों आरोपियों को रिमांड की मांग की गई हैं जिसमे से एक युवक मुर्जांशीदा जिला के जंगीपुर लाल गोला का निवासी मोहम्मद फर्कुल शेख बताया जा रहा जो कि राजमिस्त्री का काम भी करता हैं। वही दूसरा युवक नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत आलड़ी का अर्श बर्नवाल बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि फर्कुल शेख यह ड्रग्स मुर्शिदाबाद से लाया था अर्श को दिया वहीं पुलिस जांच में लगी हैं । इस तरह के घटना में राजमिस्त्री संलिप्तता से चर्चा का विषय बना हुआ है शिल्पांचल में ज्यादा तर राज मिस्त्री मुर्शिदाबाद जिले के ही है यह जिला का काफी बड़ा क्षेत्र बंगला देश के सीमा से सटा इस क्षेत्र से आए दिन स्मगलिंग का मामला सामने आते देखा गया है। लाल बत्ती दिशा ओर चबका में काफी संख्या में इस क्षेत्र के लोग रहने वाले बताए जाते है। मालूम हो कि क्षेत्र में जब भी ड्रग्स की बरामदगी हुई प्रायः मुर्शिदाबाद और मालदा जिले के बांग्लादेश बॉडर से सटे गांव के लोगों की पहचान की जाती हैं।
देखना हैं पुलिस छोटे प्यादों को पकड़ मामला ठंडा वेस्ट में छोड़ देते हैं, या इसकी तहत तक जाकर बड़े सिंडिकेट का पर्दा फाश कर सकेंगे ?
वही जिला कोट से पुलिस ने रिमांड की मांग की थी जिसमें कोट द्वारा
दोनों आरोपियों को सात दिन के रिमांड पुलिस को दी गई है।