बंटी खान कुल्टी।कुल्टी के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत 6 जुलाई को प्रिया लाइन मोहल्ला में कुएं से मिली एक नाबालिक 16 किशोरी शव मिलने के बाद पिता के लिखित शिकायत पर दो आरोपी शुभम बाउरी एवं उसके भाई रोहन बाउरी को गिरफ्तार किया था । हत्या की गुत्थी सुलझाने पश्चिम बंगाल सरकार की फॉरेंसिक टीम का एक दल घटना स्थल पहुंच जांच की थी।जिसमे आरोपी के घर सहित कुएं का आस पास के मिट्टी की गहराई से जांच कि। कई सैंपल अपने साथ ले गए। परन्तु 18 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अभी तक पुलिस हत्या का मूल कारण मालूम नहीं कर पाई है। बुद्ध वार की सुबह मृतक किशोरी के परिजनों से कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार अधिवक्ता बिनोद सिंह सोलंकी कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय मिल कर रहे गा।
वही मृतक के परिजन आरोप हैं कि पुलिस की ढुल मूल करवाई से अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं।
मालूम हो कि नियामतपुर लाइनपार इलाके से 6 जुलाई लड़की लापता हुई थी। पिता विलास मंडल द्वारा पुलिस को जानकारी पुलिस को दी गई थी ।
8 जुलाई की दोपहर नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने उसी मुहल्ले के निवासी शुभम बाउरी के घर के बगल वाले एक कुएं से नाबालिग का शव बरामद किया। इसके अलावा शुभम के घर से मृतक नाबालिग की चप्पल बरामद हुई थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जांच करने के दौरान मृतक दुपट्टा भी बरामद की गई थी । साथ ही खून के कुछ धब्बे सहित पुलिस को आपत्ति जनक सामान मिलने पर पुलिस अधिकारियों के आदेश अनुसार मंगल वार को फॉरेंसिक टीम पहुंची नमूने एकत्र किए । फोरेंसिक टीम को परित्यक्त कुएँ सहित पूरे घटनास्थल से नमूने एकत्र किया ।
परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों मृतिका के शव को रख कर नियामतपुर फांडी परिसर में रखकर प्रदर्शन किया एवं न्याय देने की गुहार लगायी थी।
तब जा कर पुलिस ने करवाई करते हुए शुभम बाउरी और रोहन बाउरी दोनों भाई को गिरफ्तार किया था।
विधायक पोद्दार ने कहा कि हम लोग पुलिस के उच्च अधिकारी से
इस पर बात कर रहे हैं पुलिस से मांग की गई है की जल्द से जल्द करवाई कर मुख्य दोषी को सजा दिलाये एक बच्ची की हत्या को ठंडे बस्ते में जाने नहीं दिया जाय गा अगर पुलिस ढुल मूल रवैया अपनाती हैं तो भजाप मजबूरन आंदोलन करने विवश होगी। मृतक केपिता ने कहा कि वह पुलिस मरे बिटिया के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलवाए।