कुल्टी,बराकर
कुल्टी अग्निवीणा शिल्प चर्चा केंद्र का 19वा दो दिवसीय वार्षिक समारोह रविवार को देर रात कुल्टी क्लब में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के विशिष्ट व्यक्तियों सहित जिले के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।
अग्निवीणा के दो दिवसीय समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया ।
उसके बाद अतिथियों को अग्नीबीना की निदेशक रंजना भट्टाचार्य ने गुलदस्ता, मोमेंटो, एवं उतरिए देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जिला सभाधिपती विश्वनाथ बाउरी , मैथन एलॉय के चेयरमैन एवं विशिष्ट समाजसेवी सुभाष अग्रवाल , कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवं वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे, जानेमाने चिकित्सक डॉ सतर्जित राय, समाजसेवी सुबल चक्रवर्ती, अधिवक्ता सव्यसाची चटर्जी,
सेल राइट्स के महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी, बीसीसीएल दामगोडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र तिवारी , सिटी केबल के निदेशक जयदीप मुखर्जी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन जयदीप मित्रा ने किया ।
दो दिवसीय समारोह के दौरान अग्निवीणा के साथ कुल्टी के विभिन्न स्कूलों एवं समाजसेवी संगठन के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, कन्या गुरुकुल, डी कोजी स्कूल, सहित विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
साथ बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
अग्निवीणा की निदेशक रंजना भट्टाचार्य ने बताया कि भारत की पारंपरिकी नृत्य संगीत की संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए विगत 20 वर्षों से अग्निबीना उत्सव के माध्यम से कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाता है ।