*बंटी खान बराकर* । कुल्टी ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व मे वार्ड 66 के बलतोड़िया में एक धिक्कार रैली का आयोजन किया गया , धिक्कार जुलुश बल तोड़िया मोड से कलाली होकर मनवाडिया शिव मंदिर, गणेश मेला होकर वापस बल तोड़िया में आकर सभा में तब्दील हुई, इस विरोध रैली धिक्कार जुलुश में मुख्य अतिथि स्वरूप आसनसोल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती मुख्य रूप से शामिल हुए, धिक्कार सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिवेश चक्रवर्ती ने कहा कि विगत 2022 नगर निगम के चुनाव के बाद से देखा गया कि पूरे निगम के वार्ड में किसी प्रकार के भी मूल भूत कार्य जनता के लिए होने चाहिए थे, नहीं किए गए, जिसके विरोध में कुल्टी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर के नेतृत्व में वर्तमान तृणमूल पार्षद के विरोध में एक द्धिकार जुलुश रेली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वार्ड के युवा बुजुर्ग शामिल रहे, वही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जाकिर ने कहा कि ये वार्ड दस वर्षों पहले जैसा था वैसा ही है, जहा कोई भी परिवर्तन नहीं , ममता बनर्जी दुर्गापूजा में पूजा कमिटी को एक लाख दस हजार की घोषणा की, आप किस मौलाना मुज्जिन को देते है ,आप बताए, आप सिर्फ वोट बैंक के लिए देते है, आप एक हजार रुपए जो दे रहे है वो सिर्फ लॉली पॉप देकर मुंह को चुप रखने का कार्य कर रहे है, जो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है, मेयर ने कुल्टी का पानी बराबनी जमुड़िया में ले जा रहे है, जिसका कांग्रेस विरोध करते है, इस धिक्कार रैली में जिला अध्यक्ष दिवेश चक्रवर्ती ,जिला यूथ अध्यक्ष सौभिक मुखर्जी ,जिला महिला अध्यक्ष मेघना मन्नान, जिला सेवादल चेयरमैन शहाबुद्दीन राजू,
ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत दास, एमडी सिराजुल , एमडी इम्तियाज खान , सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।