कुल्टी स्टेशन मोड़ के समीप स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन प्रधान कार्यालय के समीप रविवार को मदद फाउंडेशन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए तीन माह के लिए निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया ।
कुल्टी स्टेशन मोड़ के समीप वर्ष 2004 में स्थापित कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ वर्षों से भीषण गर्मी के दौरान शीतल पेयजल सेवा केंद्र का नियमित रूप से संचालन करती है ।
रविवार को मदद फाउंडेशन कार्यालय के समीप उद्घाटन के अवसर पर शीतल पेयजल के साथ चना, गुड़, बतासा एवं तरबूज का वितरण किया गया । शीतल पेयजल सेवा केंद्र का उद्घाटन कुल्टी मदद फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे, कोषाध्यक्ष किरण प्रसाद, महासचिव रिंकू चौबे के अलावे स्थानीय लोगों में सुनील सिंह, प्रसेनजीत दास , प्रसून सरकार , चंदन कुंडू, एवं शिवानी देवनाथ सहित समाज के विभिन्न वर्गों एवं समुदाय के लोग मौजूद थे ।
इस संदर्भ में मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवं वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे ने बताया कि कुल्टी स्टेशन मोड़ मदद फाउंडेशन कार्यालय के समीप वर्षों जल सेवा केंद्र का संचालन किया जाता है जो शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है । यहां प्रतिदिन ट्रेन से उतरने वाले सैकड़ों यात्रियों के अलावा, केंदुआ बाजार , लाल बाजार की ओर जाने वाले राहगीरों को शीतल पेयजल के साथ नियमित रूप से प्रतिदिन चना , बताशा एवं ऋतु फल का निःशुल्क लाभ मिलता है । इसके लिए मदद फाउंडेशन द्वारा नियमित जल सेवा वितरण के लिए संस्था के लोगो द्वारा स्वयं की जाती है ताकि लोगों को परेशानी न हो ।