कुल्टी । कुल्टी सिमुलग्राम इलाके की महिलाओं एवं पुरुषों ने बाल्टी लेकर सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के विरुद्ध कुल्टी कारखाना के मुख्य द्वार के समक्ष धरना प्रदर्शन किया । इस संबंध में बताया जाता है कि कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के लापरवाही के कारण कुल्टी क्षेत्र में पानी को लेकर बीते कई दिनों से हाहाकार मचा हुआ है । लोग पानी की समस्या को लेकर दरबदर की ठोकरे खा रहे हैं । लेकिन प्रबंधन आंख बंद किए हुए चेन की नींद सो रहा है । हालांकि कुल्टी क्षेत्र में पेयजल की यह समस्या पिछले कई दिनों से है । जिसको लेकर कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने भी जल समस्या को लेकर सेल ग्रोथ वर्क्स को पत्र लिखा था और सेल ग्रोथ वर्क्स के विभिन्न इलाकों में पीने के पानी की सुचारू रूप से सप्लाई करने को लेकर सीजीएम को पत्र भेजा । इसके बाद भी सेल प्रबंधन चैन की नींद सोता रहा और उसके कानों मैं जु तक नहीं रेंगी । इसके बाद स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और मंगलवार को शिमूलग्राम इलाके से भारी संख्या में महिला और पुरुष बाल्टी लेकर कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स कारखाना के मुख्य द्वार के समक्ष पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया । इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बीते लगभग 10 दिनों से कुल्टी के विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति ठप है । जिस कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सपना करना पड़ रहा है ।
वहीं महिलाओं ने बताया कि सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी प्रबंधन की लापरवाही के कारण बीते तीन दिनों से मात्र 10 मिनट के लिए पेयजल पूर्ति की जाती है । जिस कारण उनके घरों में पानी की समस्या आ खड़ी हुई है । वहीं पूर्व पार्षद कृष्ण प्रसाद दास ने कहा कि यदि सेल प्रबंधन की ओर से उत्पादन किया जाता है तो उन्हें स्थानीय जनता को पेयजल पूर्ति करना होगा । यदि सेल प्रबंधन की ओर से पेयजल आपूर्ति नहीं की गई तो कुल्टी कारखाना में उत्पादन बंद कर दिया जाएगा । इसे लेकर पूर्व पार्षद कृष्णा प्रसाद दास मुरली शर्मा एवं जितेंद्र राय सहित कई लोगों ने सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के सीजीएम को ज्ञापन देकर अति शीघ्र कुल्टी में पेयजल पूर्ति शुरू करने की मांग की । वहीं प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर सेल प्रबंधन की ओर से पेयजल आपूर्ति नहीं की गई तो कुल्टी कारखाना का गेट बंद कर उत्पादन ठप कर दिया जाएगा । हालांकि कुल्टी से एक प्रतिनिधिमंडल पानी की समस्या को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर से मिलने के लिए रवाना हुए । इसके बाद नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक ने आश्वासन दिया कि जब तक सेल प्रबंधन की ओर से समुचित मात्रा में पानी आपूर्ति नहीं की जाती है । तब तक पीएचई की ओर से पेयजल पूर्ति की जाएगी । वहीं सेल प्रबंधन द्वारा प्रदर्शन कारियो का आश्वासन दिया गया कि पानी आपूर्ति को लेकर लगातार प्रयास जारी है ।