Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

केंदूलिया कब्रिस्तान की समस्याओं को लेकर जामुड़िया बोरो चेयरमैन को ज्ञापन*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

Oplus_16908288

आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत केंदूलिया मोड़ स्तिथ केंदूलिया कब्रिस्तान की समस्याओं को लेकर जामुड़िया बोरो चेयरमैन को ज्ञापन सौंप समस्या के निदान की मांग किया गया।केंदूलिया कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारीओ द्वारा मांगो का ज्ञापन बोरो चेयरमैन शेख शानदार को सौंप कब्रिस्तान में मौजूद समस्याओं के समाधान की मांग किया गया।ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान समाजसेवी फिरोज खान ने कहा कि केंदूलिया कब्रिस्तान में विद्युत की सटीक व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि किसी को मिट्टी देने आने पर कब्रिस्तान में लाइट नहीं होने से लोगों की काफी परेशानी उठानी पड़ती है।वही सब ए बारात त्योहार के दौरान बिजली नहीं होने के कारण काफी असुविधा होती है।उन्होंने कहा कि केंदूलिया कब्रिस्तान काफी बड़ा है तथा कब्रिस्तान में केवल एक मात्र हाइ मास्क लाइट है जो पर्याप्त नहीं है।उन्होंने कहा कि निघा,चांदा,श्रीपुर,नजीरपाड़ा,नमडांगा,जेके नगर,मॉडर्न सातग्राम इलाके के लोग केंदूलिया कब्रिस्तान में आते है जबकि कब्रिस्तान की स्थिति काफी जर्जर है।इसके अलावा कब्रिस्तान की चारदिवारी की रंग रंगाई नहीं होने के कारण चारदीवारी काफी जर्जर हो चुकी है।वही चार वर्ष पहले चारदीवारी का एक अंश टूटकर गिर गया था जिसे कब्रिस्तान कमेटी द्वारा निर्माण कराया गया था।उन्होंने कहा कि आगामी 13 जून को सब ए बारात त्योहार आने वाला है जिसके पहले नगरनिगम प्रशासन से कब्रिस्तान की बदहाल स्थिति को सुधारने की गुहार लगाई गई है।ज्ञापन सौंप जाने के दौरान जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार ने आश्वाशन देते हुए कहा कि कब्रिस्तान की मरम्मत का यथासंभव प्रयास नगरनिगम प्रशासन द्वारा किया जाएगा तथा लाइट की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।