आज खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल नवागत निदेशक कार्मिक, ई सी एल, श्री गुंजन कुमार सिन्हा से ई सीएल मुख्यालय में मुलाकात किया एवं पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं एक पौधा देकर स्वागत किया। यह एक परिचयात्मक बैठक थी। बैठक में औद्योगिक संबंधो, पुराने रुके हुए महत्वपूर्ण काम आदि के साथ-साथ उत्पादन उत्पादकता में श्रम संगठन एवं प्रबंधन पर बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चाएं हुई। बैठक में श्री सिन्हा ने कंपनी के उत्पादन उत्पादकता को बेहतर करने के साथ साथ बेहतर औद्योगिक संबंध बनाने में साथ देने की बात कही और संगठन को आश्वस्त किया। मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय खान मजदूर संघ के कार्य समिति सदस्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हर समय उद्योग हित एवं मजदूर हित की नीति पर कार्य करता है और आप ई सीएल को आगे ले जाने का जो भी सकारात्मक प्रयास करेंगे हमारा संगठन सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। भारतीय मजदूर संघ, मजदूर हित के लिए सदैव प्रयासरत है और आगे भी रहेगा। परंतु उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रबंधन के सभी सकारात्मक पहलुओं पर भी साथ रहेगा। बैठक में सतग्राम-श्रीपुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों की क्षेत्रवार चर्चा हुई। मीटिंग में खान श्रमिक कांग्रेस (भारतीय मजदूर संघ), ई सीएल के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, संयुक्त महामंत्री धनंजय पांडे, कार्याध्यक्ष मनोज कुमार चौबे, श्रीपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह उपस्थित थे।