जामुड़िया:ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा पैच ओसीपी में सीआईएसएफ तथा ईसीएल सुरक्षा टीम द्वारा रविवार को संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया।
सीआईएसएफ कुनुस्तोडीया,केंदा,बांकोला कैंप तथा ईसीएल केंदा एरिया सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर अवैध कोयला जप्त किया गया।इस दौरान न्यू केंदा ओसीपी निजी पैच से भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया गया।सीआईएसएफ कैंप प्रभारी अजय मंडल ने बताया कि गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत पड़ने वाले न्यू केंदा पैच ओसीपी से आठ टन कोयला जप्त किया गया।छापामारी के दौरान जप्त कोयला को ईसीएल के बहुला साइडिंग में जमा किया गया।उन्होंने बताया कि ईसीएल न्यू केंदा ओसीपी से व्यापक पैमाने पर कोयला चोरी की सूचना मिली थी जिसके बाद करवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया गया।सीआईएसएफ तथा ईसीएल सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त छापामारी अभियान चलाए जाने से कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।