Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*तृणमूल अल्पसंख्यक सेल एवं बराकर यूथ कमिटी के नेतृत्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बराकर। पश्चिम बर्दवान तृणमूल अल्पसंख्यक सेल एवं बराकर यूथ कमिटी के नेतृत्व में बराकर फाड़ी रोड स्थित वाहिद लॉज में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया। आसनसोल सदर अस्पताल के टीम ने रक्त संग्रह किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सैयद महफूज उल हसन, जिला सचिव अमजद अंसारी, भोलू खान ,आशा देवी ,अरमान खान ,तोनु मुखर्जी, मनोज शर्मा, बप्पा दा, और साथ ही बराकर यूथ कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, आसिफ अंसारी, मिराज अंसारी, जावेद अंसारी,के इलावा बराकर यूथ कमिटी के सभी सदस्य लोग मौजूद थे। बराकर यूथ कमिटी के अध्यक्ष शाहनवाज अंसारी ने कहा कि इस तरह के शिविर से रक्त का संकट दूर होगा एवं लोग जागरूक भी होंगे और सभी क्लबों को इस तरह का प्रयास करना चाहिए।