Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*दामोदर नदी में नहाने गए दो किशोर की डूबकर मौत, इलाके में शोक की लहर*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बर्नपुर : पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज के बाद इस बार बर्नपुर में दुखद घटना घटी। दोस्तों के साथ नहाते समय दामोदर नदी में दो किशोर डूब गए। वहीं चार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। यह घटना सोमवार दोपहर को हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर स्थित भूतनाथ मंदिर के पास घटी। दोनों मृत किशोरों के नाम बर्नपुर के नरसिंहबांध साउथ रोड के रमनदीप मलहोत्रा (20) और नरसिंहबांध मिठाई गली निवासी अमित दास (21) हैं। मृतकों में से एक ने इस वर्ष उच्चतर माध्यमिक परीक्षा दी थी। सोमवार की दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। स्वाभाविक रूप से इस घटना से नरसिंहबांध क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बर्नपुर के नरसिंहबांध इलाके के छह किशोर एक बाइक पर सवार होकर दामोदर स्थित भूतनाथ मंदिर के पास दामोदर नदी में स्नान करने गए थे। अचानक, रमनदीप
मलहोत्रा और अमित दास दामोदर नदी में डूब गए। बाकी चार लोग किसी तरह नदी से बाहर निकल आए। उनकी चीखें सुनकर आसपास के इलाके में नहा रहे स्थानीय
निवासी बचाव के लिए आ गए। खबर मिलते ही हीरापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरों के परिवार के सदस्य भी साथ आये। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोपहर करीब तीन बजे दोनों को दामोदर नदी से अचेत हालत में बरामद कर उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में वार्ड 77 के पार्षद गुरमीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह नरसिंहबांध इलाके के 6 किशोर दामोदर नदी में नहाने गए थे। वे सभी मित्र हैं। वे दोनों नहाने के लिए नदी में उतरे और डूब गए। बाकी लोग जीवित बच जाते हैं। वहीं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह दोस्त दामोदर नदी में नहाने गए थे। उनमें से दो डूब गये।