जामुड़िया:जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत डोबराना ग्राम पंचायत के खास केंदा 6 नंबर डिपो पाड़ा में मंगलवार को नए रास्ता के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।जामुड़िया पंचायत समिति के सह सभापति सिद्धार्थ राना द्वारा नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया।वही इस दौरान जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माअध्यक्ष महेश पासवान,छानदा पत्रों,समाजसेवी गोपीनाथ पत्रों आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया पंचायत समिति के सह सभापति सिद्धार्थ राना ने कहा कि खास केंदा 6 नंबर डिपो पाड़ा के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि क्षेत में ढलाई रास्ता का निर्माण किया जाए।वही लोगों की मांग को देखते हुए 4 लाख 41 हजार की लागत से ढलाई रास्ता का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।उन्होंने बताया कि कुल 130 मीटर लंबा ढलाई रस्ता का निर्माण किया जाएगा।वही रस्ता का निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगो की बहुत पुरानी मांग पूर्ण हो जाएगी।उन्होंने कहा कि जामुड़िया पंचायत समिति के तत्वाधान में ढलाई रास्ता का निर्माण कार्य किया जा रहा है।