बराकर। बंगला फिल्म अभिनेत्री साहनी सरकार ने नियामतपुर बालाजी मोबाइल शोरूम पहुंच किया वीवो भी फिफ्टी मोबाइल लॉन्च , इस दौरान बड़ी संख्या में साहनी के समर्थक ओर उनके चाहने वाले एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए, साहनी सरकार बंगला टेलीविज़न धारावाहिक एवं चलचित्र में अभिनय किया है, जिनमे धारावाहिक ओ गो बौद्ध सुंदरी वही प्रथम चलचित्र रूप कथा, में अभिनय किया , इसके अलावा कई चल चित्र ,धारावाहिक में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिससे वो काफी प्रसिद्धि मिली,जिनके नियामतपुर पहुंचने पर बालाजी मोबाइल दुकान के मालिक मनीष घेड़िया एवं उनकी धर्म पत्नी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, इस दौरान बड़ी संख्या में नियामतपुर के लोग मौके पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, जहा कई ग्राहकों ने इक मोबाइल फोन के लॉन्चिंग पर फोन भी लिए,
Post Views: 94