Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*भारती भवन के कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव आगामी 21 मई को होगा।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

इस्पात नगरी बर्नपुर के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में परिचित भारती भवन के कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव आगामी 21 मई को होगा। भारती भवन के कार्यकारिणी कमेटी के लिए कुल 9 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें महासचिव, सांस्कृतिक सचिव, खेल सचिव, लाइब्रेरी सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 4 सदस्यीय प्रतिनिधि पैनल का पद शामिल है। वहीं इस चुनाव में कुल 569 सदस्य 21 मई को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

वहीं इस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए चुनाव लड़ रहे दो पैनल के उम्मीदवारों द्वारा लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। रविवार की सुबह भारती भवन परिसर में चुनाव लड़ रहे डेमोक्रेटिक सेल आईएसपी एम्पलाइज पैनल की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान इस पैनल के महासचिव पद के उम्मीदवार आलोक कुमार दास ने अपने पैनल के सभी सदस्यों से परिचय कराया। जिसमें महासचिव पद के उम्मीदवार आलोक कुमार दास, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय राय, सांस्कृतिक सचिव उम्मीदवार गौतम नंदी, अनुपस्थित रहे खेल सचिव के उम्मीदवार बिजन कुमार माझी, लाइब्रेरी सचिव उम्मीदवार अभिजीत माझी, प्रतिनिधि पैनल के उम्मीदवार उत्तम कुमार मजूमदार, रुद्र प्रसाद चक्रवर्ती आदि शामिल रहे। वहीं प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आलोक कुमार दास ने कहा कि उनका पैनल बर्नपुर की सांस्कृतिक धरोहर भारती भवन को बचाने एवं एक विशेष श्रमिक संगठन से मुक्त कराने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पिछले बोर्ड में कुछ असाधु व्यक्ति भारती भवन की संस्कृति को कलंकित करने के साथ अपना निजी स्वार्थ साधने के लिए खुद का प्रोपोगंडा चलाया है। जिससे छुटकारा दिलाने के लिए यह चुनाव एक सुनहरा अवसर है। इस दौरान उन्होंने अपने पैनल के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की। इस बीच उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते वर्ष 13 जुलाई को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भारती भवन के पवित्र दुर्गा मंडप में अश्लील नाच का आयोजन कराया गया जिससे भारती भवन की गरिमा को कलंक लग गया। वहीं चुनाव के समय इस मुद्दे को उठाने के संबंध में उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी तभी इस घटना का वीडियो उनको प्राप्त होने के साथ इसकी जानकारी मिली जिससे वे स्तब्ध रह गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना की जानकारी निवर्तमान बोर्ड को भी थी लेकिन इसके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि इस पर आपत्ति जताते हुए पत्र भी दिया गया था। इसी दौरान इस पैनल के प्रतिनिधि पैनल के उम्मीदवार उत्तम मजूमदार ने आरोप लगाते हुए बताया कि इंटक के उपाध्यक्ष रहे अजय दुबे के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान भारती भवन के दुर्गा मंडप में अश्लील नाच का आयोजन कराया गया था। जिसकी जानकारी पिछले बोर्ड के नामित सदस्य अशोक श्रीवास्तव को थी और उन्होंने जानबूझकर इसे होने दिया। इस घटना से भारती भवन को कलंकित कर दिया है। दूसरी तरफ इस पैनल के लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए दूसरे पक्ष कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नितेश शर्मा ने बताया कि अगर पिछले बोर्ड के द्वारा अश्लील नाच का आयोजन कराया गया होता तब वह बोर्ड दोषी होता किंतु वैवाहिक कार्यक्रम के लिए बुक किए गए व्यक्ति द्वारा यह कराया गया जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत वहां पहुंच कमेटी के सदस्यों ने उसे बंद कराया। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर अविलंब कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के लिए एक साल तक भारती भवन बुक करने पर पाबंदी लगा दी गई। वहीं उन्होंने कहा कि उनके विपक्षी बोर्ड के पास कोई मुद्दा ही नहीं है, केवल झूठे दोषारोपण का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।