Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की वार्षिक बैठक संपन्न हुई ।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बराकर । भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के बेगुनिया स्थित अतिथि गृह में गुरुवार को त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की वार्षिक बैठक संपन्न हुई । बैठक में डीजीएमएस के उप मुख्य निदेशक खनन के एमके साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक के दौरान यूनियन नेताओं ने सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया । जमसं के क्षेत्रीय सचिव सुभाष सिंह ने कहा कि एरिया में परियोजनाएं चल रही है । लेकिन माइंस एक्ट के तहत यहां कई अनियमितता है । उन्होंने कहा कि परियोजना के आसपास प्रबंधक, चिकित्सक, अभियंता व चिकित्सक नही रहते । वे बाहर से आते है । यह सबसे बड़ा सुरक्षा की चूक है । वहीं उन्होंने कहा कि दहीबाड़ी परियोजना की स्थिति काफी दयनीय है । खदान का बेंच काफी ऊंचा है । जिसके कारण कभी भी लेंड स्लाइड्स हो सकता है । वहीं खदान के बीच से सड़क जाता है । यह दुर्घटना का कारण बन सकता है । इसके अलावा अन्य लोगों ने सुरक्षा से संबंधित अपनी अपनी बातों को बैठक में रखा ।

इस पर डीजीएमएस के लक्ष्मी नारायण ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही ।इस दौरान बीसीकेयू के बबलू दास,चंदन सिंह,,दयामय उपाध्याय ,देवाशीष मुदी,नोगेन महतो,बाबु जान मरांडी,राकेश मिश्रा ने सुरक्षा पर अपना पक्ष रखा । वही प्रबधंन की ओर से महाप्रबंधक एसबी कुमार, एजीएम एसके घोष, एपीएम जगदीश कर्मकार, परियोजना प्रमुख देवाशीष चक्रवर्ती, धर्मेंद्र तिवारी, सेफ्टी अधिकारी शांतनु चक्रवर्ती,मनोज पाल ,डॉ आशुतोष झा सहित अन्य उपस्थित थे ।