Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*मुहर्रम के मौके पर रस्मे पगड़ी का हुआ आयोजन*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर बाड़ी मैदान इलाके मे तृणमूल माइनॉरिटी सेल हीरापुर ब्लॉक द्वारा रविवार को मुहर्रम के मौके पर रस्मे पगड़ी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे हीरापुर तृणमूल माइनॉरिटी सेल ब्लॉक के सभापति सैयद एम. एम. जकी, मोहमद साबिर, तृणमूल के वरिष्ट नेता गरुदास चटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष महफजुल हसन, तृणमूल पार्षद कहकसा रियाज, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद सीमा मंडल, पार्षद गुरमीत सिंह, पूर्व पार्षद विनोद यादव, पार्षद अनूप माझी, पार्षद अशोक रुद्रा, राज्य पार्षद शिवानंद बाउरी, माइनॉरिटी राज्य स्तरीय नेता सैयद अफरोज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित, जिनको मुहर्रम के मौके पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान तृणमूल नेता गरुदास चटर्जी ने शिल्पाँचल की जनता को यह संदेश देते हुए कहा की राज्य मे दीदी के नेतृत्व मे चल रही सरकार मे चाहे हिंदू हो या मुस्लमान या हो सिख और ईसाई हर त्योहार यहाँ भाईचारगी के साथ मनाई जाती है, जिसमे हर जाती और धर्म के लोग भाग लेते हैं