बंटी खान कुल्टी।32 लाख रुपये का लोन नही चुका पाने के कारण आसनसोल कोर्ट के कमिश्नर की उपस्थिति में आधार हाउंसिंग फाइनेंस लिमिटेड बैंक ने वार्ड नं0 63 के पार्षद सलीम अख्तर का घर सील कर दिया।बैंक के आदेश पर भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं जवान के साथ अधिकारी कुल्टी पतियाना स्थित वार्ड नं0 63 के पार्षद सलीम अख्तर के घर पहुँचे।बीते डेढ़ महीने से पार्षद सलीम अख्तर अपने परिवार के साथ फरार है।घर मे उसके भाई शमीम अख्तर अंसारी एवं उनके परिवार थे।
बैंक एवं पुलिस अधिकारी ने काफी देर तक शमीम अख्तर अंसारी एवं उनके परिवार को समझा बुझाकर घर खाली कराया।बाद में उक्त बैंक के अधिकारी तारक सामंतों ने पार्षद के मकान के अंदर सभी घरों के दरवाजे पर ताला लगाकर सील कर दिया।बैंक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018 में पार्षद सलीम अख्तर ने इस बैंक के आसनसोल स्थित शाखा से लगभग 19 लाख रुपये लोन लिया था।बीते दो वर्षों से उन्होंने लोन का एक भी किश्त जमा नही किया।बाद में बैंक की ओर से कानुनी प्रक्रिया का पालन करते हुये कोर्ट के कमिश्नर की उपस्थिति में पार्षद का घर जब्त किया।हालांकि पार्षद का भाई शमीम अख्तर ने बताया कि उन्हें इस सबंध में कोई जनाकारी नही है।लेकिन बैंक के अधिकारी ने बताया कि पार्षद के भाई एवं परिजनों को नोटिश भेजा गया था।जिसे इन लोगों ने तामील किया है।स्थानीय लोगों ने पार्षद के भाई को रहने के लिये ठिकाना का बंदोबस्त किया।पूर्व पार्षद प्रतिनिधि टिंकू खान ने कहा कि पार्षद की अनुपस्थिति के कारण इस वार्ड का विकास कार्य ठप हो गया है।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पुनः बैंक से प्रक्रिया के मुताबिक पार्षद के घर बंधक से मुक्त करा लिया जायेगा