*आसनसोल नगर निगम के अभियंता द्वारा स्टॉप वर्क नोटिस देने के बावजूद मनमानी कर रहा सुभाष मिश्रा*
- बराकर। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 68 स्थित बराकर शांति नगर में निर्माण कार्य में मनमानी का मामला सामने आया है। सुभाष मिश्रा पिता स्व लोचन मिश्रा द्वारा शांतिनगर में एक मंजिला मकान बिना निगम की अनुमति एवं नियमों की अनदेखी कर बनाया जा रहा है। साथ ही निगम की नाली पर भी अवैध रूप से लोहे की एक सीढ़ी लगाई गई है, जिसकी शिकायत मास पिटिशन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने निगम मेयर को डेढ़ माह पहले की थी। उसकी शिकायत के आलोक में निगम के सहायक अभियंता ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर निर्माणकर्ता को काम बंद एवं अवैध निर्माण हटाने हेतु निर्देशित किया था तथा तीन दिनों के भीतर कागज़ात लेकर निगम के कुल्टी दफ्तर आने को कहा था। लेकिन सुभाष मिश्रा ने निर्माण को जारी रखा जिसके बाद 29 नवंबर को निगम अभियंता ने सुभाष मिश्रा को स्टॉप वर्क तथा अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया। इस संबंध में एक शिकायतकर्ता बिकास कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण कर लगाई गई सीढ़ी हटाने एवं रोड छोड़कर घर बनाने का दर्जनों बार मौखिक आग्रह सुभाष मिश्रा से हमने किया किंतु उक्त व्यक्ति ने ऐसा करने से स्पष्ट मना कर दिया जिसके वजह से शिकायत करनी पड़ी। स्थानीय पार्षद राधा सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी मिलने के बाद सुभाष मिश्रा को काम बंद करने का आग्रह किया गया लेकिन काम जारी रखने एवं सीढ़ी नहीं हटाने की वजह से निगम की तरफ से आगामी कार्रवाई की गई और स्टॉप वर्क का नोटिस दिया गया है। श्रीमती सिंह ने आगे जानकारी दी कि जारी नोटिस अनुसार एक सप्ताह के भीतर सुभाष मिश्रा को निगम को यह बताना था कि उनका निर्माण क्यों नहीं ढहाया जाए। उक्त नोटिस की प्रति निगम मेयर, कमिश्नर सहित स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। पार्षद ने बताया कि उन्होंने स्वयं स्थल का दौरा किया एवं इस मामले में आगामी कार्रवाई म्युनिसिपल एक्ट के तहत की जाएगी।
Post Views: 191