Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*सड़क मरमत्ती कार्य के लिये सेल आईएसपी जिएम को 28 पार्षदों ने शौंपी जनहित याचिका…*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर इसको बाईपास बर्णपुर की मुख्य सड़क मार्ग पर बने जगह बने गड्ढों की मरमत्ती के कार्य के लिये आसनसोल नगर निगम के कुलटी बोरो कार्यालय के करीब 28 पार्षदों ने बर्णपुर सेल आईएसपी के जिएम को एक लिखित जनहित याचिका दी है,

जिस याचिका मे उन्होंने इसको बाईपास सड़क की बदहाली को तो दर्शाया ही है, साथ मे उस बदहाल सड़क से होने वाली लोगों की समस्याओं व आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को भी रेखांकित किया है और यह मांग की है की सेल आईएसपी के जिएम अविलम्ब सड़क की बदहाल स्थिति पर अपना ध्यान केंद्रित करें और उक्त सड़क के मरमत्ती के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करें, जिससे लोगों को सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात मिल पाएगी, साथ ही बदहाल सड़क मार्ग पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर भी कुछ हद तक लगाम लग पाएगी, सड़क मरमत्ती के कार्य के लिये सेल आईएसपी के जिएम को दी जाने वाली पार्षदों द्वारा जनहित याचिका का नेतृत्व कुलटी के पूर्व विधायक तृणमूल नेता उज्वल चटर्जी कर रहे थे, जिनके साथ मुख्य तौर पर पार्षद चैतन्य माझी, पार्षद जाकिर हुसैन, इंद्रानी मिश्रा, उषा रजक, टुंपा चौधरी सहित कई अन्य पार्षद उपस्थित थे