Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*सावन के अंतिम सोमवार पर अदिकार्ना फाउंडेशन ने बांटे 11 किलो लड्डू, शिव भक्तों में हर्ष*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

नियामतपुर, सीतारामपुर में सावन के पवित्र महीने के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर, सीतारामपुर की सामाजिक संस्था ‘अदिकार्ना फाउंडेशन’ ने नियामतपुर के शिव मंदिर में एक विशेष आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर फाउंडेशन की ओर से भगवान शिव के भक्तों को 11 किलो स्वादिष्ट लड्डुओं का वितरण किया गया, जिससे मंदिर प्रांगण में उत्सव का माहौल बन गया। शिव मंदिर के पुजारी पंडित जी ने शिव लिंग में अदिकार्ना फाउंडेशन के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर लड्डू वितरण किया गया।
इस पुण्य कार्य में फाउंडेशन को विशेष सहयोग और समर्थन चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विक्रम जालान जी से मिला। देर रात श्री जालान जी के अचानक सुझाव पर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, और उनकी प्रेरणा से ही सुबह-सुबह यह सफल आयोजन संभव हो पाया।
इस कार्यक्रम के दौरान अधिकरण फाउंडेशन के कानूनी सलाहकार और आसनसोल सीबीआई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद सिंह सोलंकी जी, विशिष्ट गायक और फाउंडेशन के सदस्य श्री गोपाल पारिक जी, श्री सुभाष पिलानीवाला, अजय ठाकुर, राजा तथा मंदिर के पंडित जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अदिकार्ना फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “सावन के अंतिम सोमवार पर ‘बोल बम’ का जयकारा लगाते हुए मंदिर आने वाले सभी भाई-बहनों और भक्तों को लड्डू देकर पुण्य कमाने का यह सौभाग्य हमें मिला है। इस पुण्य कार्य का पूरा श्रेय हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट विक्रम जालान जी को जाता है, जिन्होंने देर रात इसकी व्यवस्था करने का सुझाव दिया। हम सभी ने मिलकर एक टीम के रूप में काम किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।”
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि श्री चंद्रचूड़ बाबा मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से लौट रहे सभी भक्तों को मान-सम्मान के साथ ये लड्डू भेंट किए गए। शिव मंदिर में माता बहनो को भी लड्डू दिए गए।अदिकार्ना फाउंडेशन के इस कार्य की भक्तों और स्थानीय समुदाय ने भरपूर सराहना की है।