Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान के आसपास रेलवे आवास,न्यू कॉलनी के विभिन्न स्थानों पर जुआ सट्टा के साथ नसे में युवा पीढ़ी डूबे हुए हैं।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी के सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान के आसपास रेलवे आवास,न्यू कॉलनी के विभिन्न स्थानों पर जुआ सट्टा के साथ नसे में युवा पीढ़ी डूबे हुए हैं। गौर करने की बात हैं सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान एक समय फुटबॉल, क्रिकेट, भोली बॉल के लिये जाना जाता था आज जुआ सट्टा और नसे का अड्डा के लिये जाना जाने लगा हैं। जुआ सट्टा पर कुल्टी विधानसभा के भाजपा नेता सह समाज सेवक टिंकु वर्मा ने कहा हमारे राज्य की मुख्यमंत्री ने बालू, कोयला, ज़मीन माफ़िया,तालाब भराई जैसे कई मुद्दों पर प्रशासनिक शक्ति काफ़ी सराहनीय हैं। श्री वर्मा ने कहा सीतारामपुर टैगोर फुटबॉल मैदान खिलाड़ियों के खेलने के लिये जाना जाता था परतुं अब जुआ सट्टा, नसा करने का बहुत बड़ा स्थान में परिवर्तन हो गया हैं। श्री वर्मा ने कहा सीतारामपुर न्यू कॉलिनी के पास खुलेआम सट्टा खेला जा रहा हैं। नियामतपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी का यहाँ से आना जाना लगा रहता हैं। उसके बाद भी खुलेआम सब कुछ चल रहा हैं। श्री वर्मा ने कहा नियामतपुर फाड़ी के लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में रात 10 बजे के बाद से प्रत्येक दिन लाखों रुपये का जुआ खेला जाता हैं। आज नियामतपुर इलाके में जुआ शब्द अगर आया हैं या नशा युवा पीढ़ी कर रहे हैं। इसका मूल स्रोत लच्छीपुर रेड लाइट एरिया हैं। यहाँ पर पुलिस को खुलेआम चैलेंज देकर जुआ खेला जाता हैं। यहाँ पर एक समाज सेवी संस्था की ओर से लिखित शिकायत करने के बाद से लच्छीपुर रेड लाइट में लूट छिनतई को बंद करने के लिये शाम 6 बजे से सुबह तक पुलिस व्यवस्था दिये जाने की बात की गई थीं। यहाँ पुलिस की हमेशा मौजूदगी होने पर भी  देर रात लाखों लाखों रुपये का जुआ खेला जा रहा हैं। यहाँ पर खुलेआम हीरोइन नशा करने वालों की भारी संख्या हैं। श्री वर्मा ने कहा पुलिस प्रशासन शक्ति दिखाए। समाज में युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन करें खेल कूद के लिये समाज सेवी संस्थाओं के साथ कार्य करें तो जुआ सट्टा नसा पर काफ़ी हद तक कंट्रोल किया जा सकता हैं।