आसनसोल, सड़क दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान पर एक बार फिर जोर दिया गया है, जिसकी कमान अब राज्य की पुलिस ही नही बल्कि जिला प्रशासन ने खुद संभाल ली है, जिसकी एक तस्वीर आसनसोल के बीएनआर मे देखने को मिली पश्चिम बर्धमान के जिला शासक एसएच पन्नबलम एस व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी और आसनसोल आरटीओ के नेतृत्व मे सेफ ड्राइव सेब लाईफ स्लोगन के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह का अभियान चलाया गया, जिस अभियान मे पुलिस और जिला प्रशासन ही नही बल्कि स्कूली छात्र भी शामिल हुए, इस दौरान एक रैली निकाली गई जो रैली बीएनआर मोड़ से शुरू होकर भगत सिंह मोड़ होते हुए कोर्ट रोड के रास्ते बीएनआर मोड़ मे समाप्त हुई, इस दौरान पश्चिम बर्धमान के जिला शासक ने कहा यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल सरकार के दिशा और निर्देश पर आयोजन किया गया है, यह आयोजन पहली बार नही इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजन हो चुके हैं और हर आयोजन पर पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा यह कोसिस रहती है की वह इस सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकें, उन्होंने कहा इस कार्यक्रम मे वह आम लोगों को भी जोड़ने की कोसिस करते हैं, साथ ही इस कार्यक्रम मे लोगों को ट्रेफिक और ट्रांसपोर्ट नियम को हमेशा मानकर चलने की हिदायत भी देते हैं, उन्होंने कहा आज के इस कार्यक्रम मे स्कूली छात्रों को शामिल किया गया है आगे चलकर कॉलेज छात्रों को लेकर यह कार्यक्रम होगा इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के जरिये भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर ने बताया की सोमवार को सड़क सुरछा सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिस कार्यक्रम मे पुलिस ही नही बल्कि जिला प्रशासन व आरटीओ विभाग सहित स्कूली छात्रों को लेकर एक रैली निकाली गई है, जिस रैली के माध्यम से लोगों को सड़क पर ड्राइवर करने के दौरान किन -किन नियमों को पालन करना है, उन तमाम चीजों के बारे मे बताया जा रहा है, उन्होंने कहा की राज्य मे प्रति वर्ष एक लाख से ऊपर लोगों की सड़क दुर्घटना मे मौत होती है, ऐसे मे वह ऐसी दुर्घटनाओ पर कैसे लगाम लगा सकें उसके लिये वह सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं