Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*”स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आद्रा मंडल कार्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन”*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

प्रेस विज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे,
आद्रा मंडल

आद्रा, दिनांक: 01 अगस्त 2025

आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अंतर्गत मंडल कार्यालय समेत सभी स्टेशनों, विभागीय कार्यालयों एवं रेलवे इकाइयों में स्वच्छता शपथ का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह अभियान दिनांक 01 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक संपूर्ण मंडल में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है।

इस अवसर पर आद्रा मंडल कार्यालय परिसर में शपत ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन, मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला की अध्यक्षता मे की गई, इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उन्होंने अपने संबोधन में स्वच्छता को केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य बताया तथा सभी से अनुरोध किया कि वे इस अभियान को अपनी दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
शपथ पत्र के माध्यम से उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे, दूसरों को भी प्रेरित करेंगे, सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी नहीं करेंगे और प्रत्येक वर्ष कम से कम 100 घंटे, अर्थात प्रति सप्ताह 2 घंटे, स्वेच्छा से श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को गति देंगे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के. एन. घोष, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी, समस्त शाखा अधिकारीगण, आरपीएफ कर्मी, तथा मंडल कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

साथ ही, आद्रा मंडल के सभी स्टेशनों, विभागीय कार्यालयों, रेल कॉलोनियों एवं अन्य संबंधित इकाइयों में भी समान रूप से स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंडल में “गहन स्वच्छता अभियान” (Intensive Cleanliness Drive) का शुभारंभ भी किया गया, जिसके अंतर्गत कार्यालय परिसरों, स्टेशनों, यार्ड, प्लेटफार्म, कॉलोनियों एवं अन्य रेलवे परिसरों की व्यापक साफ-सफाई की जा रही है।

इसके अतिरिक्त, आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय क्षेत्रों में रेलवे कर्मचारियों द्वारा “प्रभात फेरी” निकाली गई, जिसमें नागरिकों से स्वच्छता को अपनाने एवं अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया गया। प्रभात फेरी के माध्यम से ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश पूरे समाज तक पहुंचाया गया।

दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल द्वारा आयोजित यह समर्पित प्रयास स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।