कुल्टी।आसनसोल नगर निगम के भगाबांध 12 नंबर इमामबाड़ा अंतर्गत 104 नंबर वार्ड मैं 36 लाख की लागत से ड्रेन निर्माण कार्य का उटघटन नारियल एवं गैता चलकर अड्डा के अध्यक्ष उज्जवल चटर्जी ने किया । इस मौके पर वार्ड पार्षद अंजन मंडल, तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला सचिव अमजद अंसारी, टीएमसी नेता साजन कादरी, मुनव्वर अंसारी, जावेद अंसारी, जावेद मास्टर, टिंकू अंसारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान जिला सचिव अमजद अंसारी ने कहा कि इस मोहल्ले के लोगों को काफी दिनों से मांग थी कि यहां ड्रेन निर्माण करवाया जाए। उन लोगों ने पार्षद को कई बार कहा था।
पार्षद ने उनकी मांग को मेयर तक पहुंचाई और मेयर ने यहां ड्रेन निर्माण करने का कार्य सेंशन किया। इसके बाद आज ड्रेन निर्माण कार्य का आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए हम लोग माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, मेयर विधान उपाध्याय, पार्षद संजय नोनिया और वार्ड अध्यक्ष रोहित नोनिया को धन्यवाद ज्ञापन करते हैं कि उन लोगों यहां की लोगों की समस्या को समाधान किया।