Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*25 किलो गाँजा के साथ एक गिरफ्तार उड़ीसा के मुनिगुड़ा से धनबाद के रास्ते आसनसोल भेजा गया था गाँजे का यह खेप…*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को एक बड़ी क़ामयाबी हाँथ लगी है, पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर आसनसोल के फतेहपुर स्थित बराचक स्टेशन रोड इलाके मे योजना बद्ध तरीके से एक टीम गठित कर छापेमारी की है, जिस टीम मे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस राहुल कुमर अचार्य, आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के प्रभारी शीतल नाग, सब इंस्पेक्टर सराफुल मंडल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समसुल जमाल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अनिमेष, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बैधनाथ चट्टोंपाध्याय शामिल थे, जिनके द्वारा की गई छापेमारी मे उन्होंने एक ब्लु रंग के एक टोटो पर सवार एक सक्स को पकड़ा जिस सक्स के पास से पुलिस ने चार बैग बरामद किये जिन चार बैगों मे करीब 11 पैकेट मे गाँजा पैक था,

Oplus_131072

जिसका वजन करीब 25 किलो बताया जा रहा है की यह गाँजा उड़ीसा के मुनिगुड़ा से झारखंड धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे सफलाई होना था, जिससे पहले ही गाँजे का वह खेप पुलिस के हाँथ लग गया और पुलिस ने गाँजे के खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस तस्कर की पहचान आसनसोल मोहिशीला के रहने वाले दुर्गेश सिंह के रूप मे हुआ है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो गांजे के खेप के साथ पकड़ा गया आरोपी उड़ीसा के मुनिगुड़ा से गांजे का खेप लेकर पहले झारखंड के धनबाद पहुँचा जिसके बाद वह लोकल ट्रेन के माध्यम से बराचक स्टेशन पहुँचा, स्टेशन पहुँचकर उसने एक टोटो बुक किया और वह आसनसोल के मोहिशीला के लिये निकल गया, उसी दौरान पहले से रास्ते मे घात लगाकर बैठी पुलिस ने आरोपी को गाँजे के साथ रंगे हाँथ पकड़ लिया और उसको गिरफ्तार कर थाने ले गई, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गांजे की इस अंतराज्य तस्करी मे और कौन -कौन लोग शामिल हैं उसकी जानकारी भी जुटाने की कोसिस कर रही है, इसके अलावा आरोपी का तार कहाँ -कहाँ तक फैला है यह भी जानने का प्रयास कर रही है