आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर ई सी एल के सांकटोरिया हॉस्पिटल में वहां कार्यरत नर्सों को खान श्रमिक कांग्रेस भारतीय मजदूर संघ द्वारा लेखन पैड, कलम एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सक्टोरिया हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर एसएन शाहा को पुष्प गुच्छ देकर एवं एच ओ डी एडमिन अस्पताल के डॉक्टर के के मोदक को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में खान श्रमिक कांग्रेस (भारतीय मजदूर संघ), ई सीएल के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, जयनाथ चौबे, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, असीम मुखर्जी, सिस्टर इनचार्ज तुलसी आदि उपस्थित थे।
Post Views: 69