बर्नपुर 13 अप्रैल: – आज इंटक यूनियन कार्यालय में 30 मार्च 2025 को सम्पन्न हुए वार्षिक आम सभा के बाद नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक हुई । जिसमें माननीय श्री हरजीत सिंह को सभा की बैठक का अध्यक्ष चुना गया। तथा यूनियन के नये अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी गई।
मीटिंग में यूनियन के सभी सीनियर्स सदस्य , नवनिर्मित कमेटी के पदाधिकारी ,जनरल काउंसिल सदस्यों तथा डेलीगेट्स सम्मिलित हुए।
अध्यक्ष महोदय श्री हरजीत सिंह जी के द्वारा स्वागत भाषण की शुरुआत करते हुए नई कमेटी के सदस्यों के नाम की चर्चा की।
उन्होंने अपने भाषण में सभा को संबोधित करते हुए सभी विषय पर विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखी । उनके भाषण की प्रमुख बिंदु निम्नलिखित है
*सेल – आईएसपी में सर्वप्रथम जो स्थानीय मुद्दे है उसके बारे में विस्तार से अपनी बात रखी जैसे की, कर्मचारियों के लिए नॉन एक्जीक्यूटिव प्रोमोशन पॉलिसी (NEPP) को लागू करने तथा इसमें सुधार के विषय, कर्मचारियों के इंसेंटिव रिवाइज, बर्नपुर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी तथा सुविधाओं के बढ़ाने पर जोर, बर्नपुर में उत्पन्न पानी की समस्या को जल्द से जल्द समाधान के लिए उपाय, कर्मचारियों के लिए आधुनिक टाउनशिप तथा क्वार्टर की सुविधा और बेहतर बनाने इत्यादि मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी तथा उसे जल्द से जल्द समाधान करने के बारे में कहा।*
*उन्होंने पूरे सेल कर्मचारियों के प्रमुख मुद्दे जैसे कि हर 39 महीने का बकाया एरियर, HRA इत्यादि विषय को जल्द से जल्द समाधान करने के लिए NJCS स्तर पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की*
*उन्होंने दूसरे यूनियन की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मजदूर हित में कार्य नहीं करते केवल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए तथा उनकी करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर होता है । अन्य यूनियन किसी विषय पर सहमति देते हैं तो किसी विषय पर सिग्नेचर नहीं करते उनके इस रवैया से पूरे सेल कर्मचारियों पर असर पड़ता है जिसके वजह से कर्मचारियों के मुद्दे लंबित हो जाते हैं। और मैनेजमेंट इसका फायदा उठाकर मीटिंग को नहीं बुलाती है। इंटक हमेशा से कर्मचारियों को उनके हक तथा उनके फायदे के लिए कार्य कर रही है इसी क्रम में यह इंटक का प्रयास है कि आज कर्मचारियों का वेज रिवीजन, नाइट अलाउंस , पर्क कैफेटेरिया , पे स्केल इत्यादि हो पाया है, नहीं तो अभी तक जो दूसरे यूनियनों की ढुलमुल रवैया है शायद ही सेल कर्मचारियों के आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी देखने को मिलती। इंटक यूनियन शुरुआत से ही सभी यूनियनों को एवं कर्मचारियों को अपने साथ लेकर चली है लेकिन कुछ यूनियन आपसी मतभेद आपसी रंजिश तथा राजनीतिक फायदा देखते हुए हमेशा ही यूनियन से बिछराव, अलगाव की नीति रखते हैं जिसका नुकसान हमारे कर्मचारियों को उठाना पड़ता है परिणाम स्वरुप श्रमिकों के मुद्दे लंबित रह जाते है।*
*सेल आईएसपी में 28 अक्टूबर 2024 को हुए स्ट्राइक को श्रेय उन्होंने श्रमिकों को देते हुए आभार प्रकट किया तथा स्ट्राइक को श्रमिकों की जीत बताई। परिणाम स्वरूप इंटक के कई पदाधिकारी एवं सदस्यों को आईएसपी मैनेजमेंट के द्वारा टारगेट कर बदले की भावना तहत वार्निंग लेटर, चार्ज शीट, सस्पेंशन, एवं हमारे दो साथियों को सलेम स्टील प्लांट ट्रांसफर कर दिया जिसकी लड़ाई इंटक लड़ी और अपने सभी साथियों को वापस उनके विभागों में ज्वाइन कराया यह जीत इंटक और उसके साथियों की जीत है यह जीत आपके विश्वास की जीत है*
इंटक यूनियन के पदाधिकारी सोनू सिंह एवं अन्य सदस्य रौशन कुमार जिनका सलेम स्टील प्लांट ट्रांसफर कर दिया गया है के विषय पर पूरे हाउस को विश्वास दिलाते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सोनू सिंह हमारे यूनियन का प्रमुख स्तंभ है हमारे इंटक यूनियन का पदाधिकारी तथा महासचिव पद का दावेदार है। उसे किसी भी हालत में ISP बर्नपुर लाने के लिए वचनबद्ध है। इंटक यूनियन शुरू से उसके ट्रांसफर को रोकने तथा सेलम से वापस लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है लेकिन कुछ अन्य यूनियन एवं बाहरी लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के हथकंडे कर इसे रोकने का प्रयास कर रही है अन्य यूनियन के द्वारा मैनेजमेंट के साथ मिलकर कई तरह के पूर्व नियोजित प्लानिंग कर उसके वापस लाने की प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास कर रही है इसके साथ ही साथ पूरे आईएसपी में घूम-घूम कर कर्मचारियों के बीच में भ्रम फैला रही है। अगर सोनू सिंह वापस आ जाएंगे तो इंटक पहले से और ज्यादा मजबूत हो जाएगी इसलिए वह इंटक को हराने तथा सोनू सिंह को वापस नहीं लाने के लिए पूरे प्लांट में भ्रम एवं भाती फैला रहे हैं।
स्ट्राइक के बाद से सबसे ज्यादा इंटक के सदस्यों को टारगेट किया गया इसके पीछे भी एक प्रमुख कारण है कि अन्य यूनियन के द्वारा सभी जानकारी मैनेजमेंट पर पहुंचाई जा रही थी जिसके वजह से एक तरफा कार्रवाई सिर्फ इंटक यूनियन के विरुद्ध की गई ना कि सभी के।
उन्होंने युवा नेतृत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि अभी का समय युवाओं का समय है और युवा ही देश को समाज को और यूनियन को बदलने की ताकत रखते हैं। इसलिए उन्होंने युवाओं का समर्थन करते हुए एक मजबूत नवनिर्मित युवा कमेटी के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई है।
वर्तमान में निर्मित इंटक की नई कमेटी पूरी युवाओं से भरी हुई है जिसमें सभी बागडोर एवं निर्णय की भूमिका युवाओं के हाथ में दे दी गई है। नई कमेटी में 4 सेक्रेटरी पद दिए गए हैं ताकि मजबूती के साथ कोई निर्णय ले भविष्य में इन चार सेक्रेटरी में से कर्मचारियों के हितों में जो बेहतर कार्य करेगा उसे जनरल सेक्रेटरी घोषित कर दिया जाएगा।
अंत में उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा लोकतंत्र ,संविधान तथा संवैधानिक प्रक्रिया द्वारा एवं नियम के तहत चुनाव के पक्ष में रही है । उन्होंने अपने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तो आते जाते रहेंगे लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि श्रमिकों का विश्वास हम पर बना रहे क्योंकि श्रमिक ही हमारी ताकत है और इसीलिए आज नंबर वन यूनियन और सबसे ज्यादा मेंबर इंटक के हैं। सेल आईएसपी में होने वाले प्लांट इलेक्शन के लिए हम बिल्कुल तैयार है कर्मचारियों के बीच इंटक अपने किए गए श्रमिक जनहित कार्यों को लेकर जाएगी । क्योंकि इंटक अपने स्थापना काल से लेकर अभी तक श्रमिक वर्गों के लिए निस्वार्थ कार्य कर रही है और आगे भी कार्य करते रहेगी इसलिए श्रमिकों की नंबर वन पसंद इंटक ही है।
उन्होंने अन्य यूनियन को कहा कि वह तो कुछ कार्य करते नहीं है ना ही उनका कार्य का कुछ एजेंडा रहता है। जो यूनियन हमसे सवाल पूछते हैं वह सबसे पहले अपने गिरेबान में झाकर देखें कि उन्होंने इतने वर्षों तक मजदूरों के लिए क्या किया है मजदूरों के लिए कितनी लड़ाई लड़ी है तथा मजदूरों को कौन सा अधिकार दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई है बस कर्मचारियों के बीच में गलत संदेश फैलाना और स्वार्थ के लिए सत्ता पर काबिज होना यही उनका प्रमुख उद्देश्य रह गया है । ऐसे यूनियन केंद्र की सत्ता में बैठे सरकार की मदद कर रही है एवं उनके साथ यूनियन के अधिकार तथा यूनियन कानून को खत्म करने पर लगी हुई है। ऐसे यूनियन से सावधान रहने की जरूरत है जो आपके अधिकारों का हनन कर आपके सारे अधिकारों को छीन लेगी।
इस सभा में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ठीकादार मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विजय सिंह, श्री प्रेम नारायण सिंह, श्री अशोक श्रीवास्तव, मोहम्मद अनवर, श्री अजय कुमार दुबे, महेश अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे। अन्य में नये कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
सादर एवं धन्यवाद
*आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (INTUC)*