आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा श्री दिलीप कुमार दास (विशेष आयुक्त, राज्य कर) एवं श्री आशीष कुमार बसु (अपर आयुक्त) को भावपूर्ण विदाई दी गई। विभाग में उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पित सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
साथ ही, श्री रूद्रनाथ मुखर्जी (नव नियुक्त अपर आयुक्त, राज्य कर) का हार्दिक स्वागत भी किया गया।
इस विशेष अवसर पर उपस्थित थे —
श्री नरेश कुमार अग्रवाल (सलाहकार),
श्री मुकेश तोड़ी (उपाध्यक्ष),
श्री विनय शर्मा (उपाध्यक्ष),
श्री राजू अग्रवाल (संयुक्त सचिव), तथा
श्री ऋतिक घटक (सदस्य)।
हम श्री दास एवं श्री बसु को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्री मुखर्जी के मार्गदर्शन में आगे कार्य करने की आशा रखते हैं।
— *आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स*
Post Views: 23