कुल्टी।कुल्टी के इंदिरा गांधी कॉलोनी के लोगों को बीते दस दिनों से सेल ग्रोथ वर्क्स कुल्टी प्रबंधन की ओर से पीने के लिये पानी उपलब्ध नही कराया गया।मरता क्या नही करता।कुल्टी इंदिरा गांधी कालोनी के महिलाओं ने बीते गुरुवार की रात कुल्टी थाना का घेराव कर पेयजलापूर्ति कराने की मांग की।वहीं शुक्रवार की सुबह इस कालोनी की महिलाओं ने सैकडों लोगों के साथ कुल्टी कारखाना के मुख्य गेट को जाम कर घेराव कर दिया।भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ को देखते हुये कारखाना के मुख्य गेट के पास भारी संख्या में सीआईसीएफ के जवान तैनात किया गया।जिसमें महिला सुरक्षा बल के जवान भी शामिल थी।बाद में वार्ड नं0 62 के पार्षद प्रतिनिधि सौदाई मंडल के नेतृत्व में 5 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ने सेल प्रबंधन के साथ बात की।
उन्होंने बताया कि सेल प्रबंधन ने बताया कि स्थायी रूप से पेयजलापूर्ति को लेकर सेल की ओर से टेंडर जारी किया गया है।बराकर नदी से कुल्टी तालाब तक जल लाने का प्रयास लगातार जारी है।वहीं कुल्टी कारखाना घेराव कर रही महिलाओं ने बताया कि बीते दस दिनों से कुल्टी इंदिरा गांधी कॉलोनो में पेयजलापूर्ति नही होने से लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।महिलाओं ने बताया कि उनके परिजनों ने कुल्टी कारखाना में किये गये उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।लेकिन आज सेल प्रबंधन की ओर से उन्हें दो वक्त पानी मुहैया नही कराया जाता।ज्ञातब्य हो कि दो दिन पूर्व कुल्टी शिमुलग्राम इलाके के महिलाओं ने कुल्टी कारखाना का घेराव किया था।सेल प्रबंधन की ओर से उन महिलाओं को आश्वासन मिला लेकिन पानी नही।कुल्टी के विभिन्न इलाके में सेल की ओर से पेयजलापूर्ति नही किये जाने से एक ओर जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वहीं वार्ड पार्षद सेल प्रबंधन का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुये है।पार्षदों को सेल