जामुड़िया:मोबाइल की लत को छुड़ाने के उद्देश्य से जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक दिनेश चक्रवर्ती जामुड़िया इलाके में लगातार फुटबॉल बाँट रहे हैं।इसका मूल मकसद एक ही है कि बच्चे तथा युवा मोबाइल छोड़ खेल के मैदान में आए।इस संबंध में जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष समाजसेवी दिनेश चक्रवर्ती ने कहा कि खेल की अनिवार्यता केवल शारीरिक व्यायाम के लिए ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से प्रत्येक खिलाड़ी अपनी शारीरिक शक्ति और शारीरिक क्षमता के साथ-साथ जीवन के मानसिक और बौद्धिक गुणों को भी उन्नत स्तर पर प्रदर्शित कर सकता है, इसलिए हम इन छोटे बच्चों और युवाओं को फुटबॉल का एक छोटा सा उपहार देकर उन्हें मैदान पर उनकी पूर्व स्थिति में वापस लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि केवल फुटबॉल ही नहीं बल्कि विभिन्न मौसमों में क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को विभिन्न खेल उपकरण भी सौंपी जाएगी।जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, युवाओं में मोबाइल फोन की लत बढ़ती जा रही है।वही सिर्फ युवा ही मोबाइल फोन के आदी नहीं हैं बल्कि आजकल के छोटे छोटे बच्चे भी मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं।वही एक समय था जब दोपहर में खेल के मैदान में बच्चों तथा युवाओं की चहल-पहल रहती थी लेकिन वर्तमान समय में खेल मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं दिखता है।पढ़ाई के बीच शारीरिक व्यायाम की ज़रूरत को भूलकर युवा अब मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं।इसलिए मोबाइल की लत में डूबे युवाओं से मोबाइल फोन छोड़कर मैदान में आने का आग्रह करते हुए विभिन्न इलाकों की फुटबॉल टीमों को फुटबॉल सौंपी जा रही है।एक ओर जहाँ युवा वर्ग जहां नई फुटबॉल पाकर खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर वे अब मोबाइल फोन छोड़कर मैदान में भी आ रहे हैं।