Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*भारतीय जनता पार्टी शहीद दिवस सह श्रधांजलि दिवस मनाया।*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में बूथ स्तर पर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज जाफराबाद में हिंदू पिता-पुत्र की हत्या के विरोध में शहीद दिवस सह श्रधांजलि दिवस मनाया। नियामतपुर भाजपा सेंट्रल पार्टी कार्यालय से मोमबत्ती जुलूस के साथ-साथ श्रधांजलि सभा के माध्यम से “हिंदू शहीद दिवस” ​​मनाया गया। उक्त हिंदू शहीद दिवस पर हिंदू शहीद बेदी बनाई गई। हिंदू शहीद दिवस के मोमबत्ती जुलूस में विशेष रूप से कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार उपस्थित थे। हिंदुओं पर बर्बरतापूर्ण घटना मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज जाफराबाद,धूलियांन की घटना में दो हिंदू परिवार के पिता, पुत्र की दर्दनाक हत्या, घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार, लूटपाट, हिंदुओं के घर में आग लगाने की घटना के प्रतिवाद भारतीय जनता पार्टी ने पूरे पश्चिम बंगाल में हिंदू शहीद दिवस के रूप में मनाया। उपस्थित थे कुल्टी विधानसभा के भाजपा युवा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, कुल्टी मंडल 3 अध्यक्ष अमर प्रसाद, कुल्टी मंडल 4 के अध्यक्ष सुनील भर, सुनील सरकार, प्रदेश भाजपा नेता विवेकानंद भट्टाचार्य, सिधेस्वर रॉय, कवि सिंह, काजल दास, उत्तम मंडल, हेमंत मांझी, निर्मल माझी, विकी सिंह, आशीष हजारे, भोला सिंह, रोबिन साव, डॉ अबरार अहमद। हिंदू शहीद दिवस पर नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय में बेदी बनाकर हिंदू शहीद को श्रधांजलि दी गई। नियामतपुर सेंट्रल पार्टी कार्यालय से नियामतपुर मोड़ तक मोमबत्ती जुलूस के साथ मोड़ पर ही स्थानीय युवाओं ने भी शहीद बेदी पर पुष्प देकर श्रधांजलि दी।