Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*लच्छीपुर में इलाका दखल के लिए कुछ युवकों के समूह द्वारा तोड़फोड़ किया गया*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बंटी खान कुल्टी।* लालबत्ती क्षेत्र के लच्छीपुर में इलाका दखल के लिए कुछ युवकों के समूह द्वारा लाल बत्ती क्षेत्र में घुसकर तोड़फोड़ किया गया और लाठी डंडे से यौनकर्मियों ओर दुकानदो की पिटाई की गई। जिससे कि कई यौनकर्मी घायल हो गई अचानक हमला से लोगों अपने को बचाने के लिए अपना दुकान बंद करइधर उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन ओर कुल्टी थाना निरक्षक प्रभारी के नेतुरत में काफी संख्या बल के साथ पहुंच उपद्रियों को खदेड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पास के पाड़ा के कुछ उप्रदावी दिशा का पीछे का गेट तोड़ लाल बत्ती क्षेत्र के बाजार में लाठी डंडे से लैस हमला कर दिया कई दुकानों में तोड़ फोर किया ग्राहकों, महिलाओं को पीटा गया जिससे कि माहौल तनाव ओर भय पूर्ण बन गया।
वही पुलिस द्वारा लोगों को आश्वासन देते हुए दुकानों को खुलवाया गया। वहीं पुलिस द्वारा एक अस्थाई पिकेट दिशा में बिठा दी गई हैं। वहीं यौनकर्मियों ने कहा कि हम लोग स्थानीय दलालों से बहुत परेशान हैं वहीं स्थानीय आसपास पड़ा के युवकों द्वारा शराब पी कर गुंडा गिरी की जा रही पुलिस का भी इन्हें कोई भय नहीं विरोध करने पर अपने पड़ा मुहल्ले के लड़कों को को लेकर आ कर गली गलौज सहित मारपीट करते हैं

अधिकतर दलाल इन्हीं के संपर्क के हैं। वहीं गुरुवार की रात्रि पास के पाड़ा के लोगों ने दिशा का पिछे का गेट तोड़ कर लाठी डंडे से योंपल्ली में परिवेश कर दुकानों में तोड़ फोड़ करते हुए दुकानदारों को ग्राहकों को यौनकर्मियों के साथ अभद्र भाषाओं का उपयोग करते हुए मारपीट किया पुलिस द्वारा इन्हें खेधड़ने पर सभी उसी रास्ते ईट पत्थर फेंकते हुए भाग गए कई बार पुलिस इन्हें पकड़ती हैं परन्तु कुछ नेताओं के सहयोग से आसानी से छूट जाते है कुछ दिनो बादी पूर्ण ब्रिती होती हैं वहीं एक बुजुर्ग यौनकर्मी ने कहा कि ये सब तभी से शुरू हुआ जब से कुल्टी थाना द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिस सिपाहियों को हटा लिया है, इनेलोगो द्वारा पुलिस अधिकारियों से मांग की गई फिर से पुलिस की तैनाती की जाय तभी दलाली ओर उपार्दी पर लगाम लगेगी ।