Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

*व्हाइट फ्लाई ऐश मालवाहक ट्रकों से हो रहें प्रदूषण*

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

आदिकर्ण फाउंडेशन सामाजिक संस्था की ओर से  सब-डिविज़न मजिस्ट्रेट  आसनसोल को सैंक्टोरिया-डिशरगढ़ क्षेत्र से नियामतपुर इस्को रोड के साथ चितरंजन रोड में व्हाइट फ्लाई ऐश मालवाहक ट्रकों से हो रहें प्रदूषण के बारे में तत्काल कार्रवाई के लिए अनुरोध याचिका पत्र के साथ साथ आरटीओ एमवीआई आसनसोल के अधिकारी की लचर भूमिका से राज्य सरकार के राजस्व लूट पर कारवाई के लिये लिखित आवेदन पत्र दिया गया। उक्त आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा सैंक्टोरिया, डिशरगढ़, नियामतपुर के साधारण जनता की ओर से ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, संथल डीआईएच थर्मल पावर प्लांट (पुरुलिया) से फ्लाई ऐश और बॉटम ऐश के खुले परिवहन के कारण होने वाले गंभीर प्रदूषण जानलेवा बना हुआ है। इस राख को डिशरगढ़, सैंक्टोरिया, नियामतपुर न्यू रोड के घनी आबादी इलाके से आसपास के क्षेत्रों में संकीर्ण और क्षतिग्रस्त सड़कों के माध्यम से ले जाया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय निवासियों के लिए व्यापक प्रदूषण से गंभीर स्वास्थ्य बिमारी का ख़तरा बना हुआ हैं। श्री वर्मा ने कहा सैंक्टोरिया, डिशरगढ़, नियामतपुर इस्को रोड से चितरंजन न्यू रोड पर कई मालवाहक ट्रक, डम्फर, ट्रेलर ओवर लोड के साथ कई नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रत्येक दिन सैकड़ो की सँख्या में आना जाना करते हैं। आसनसोल एमवीआई आरटीओ की उदासीनता और अनदेखी के कारण पश्चिम बंगाल राजस्व की लूट हो रहीं हैं, साथ ही बड़े मालवाहक ट्रक डंफर से रास्ते का बदहाल अवस्था हैं। सैंक्टोरिया, डिशरगढ़, नियामतपुर का पूरा इलाका घनी आबादी से भरा पड़ा हैं।

जहाँ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता हैं। श्री वर्मा ने कहा इस फ्लाई ऐश के लगातार आने से स्वस्थ बिगड़ने जैसे ज्वलनशील समस्या को ध्यान में रखते हुए आदिकर्ण फाउंडेशन संस्था हेल्थकेयर सामाजिक जीवन सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से हम आप से आवेदन रखते हैं, अस्थमा, कैंसर और सिलिकोसिस जैसे सांस सम्बंधित बिमारी हो सकते हैं। विशेष रूप से बच्चों और दैनिक यात्रियों के बीच स्थानीय निवासियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यधिक जोखिम में है। इस व्यस्ततम जी टी रोड से विभिन्न स्कूलों के बच्चों का निरंतर आना जाना लगा रहता हैं। श्री वर्मा ने कहा आसनसोल आरटीओ एमवीआइ के अधिकारी के लचर अनदेखी से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों को लागू करने जैसे आवश्यक कदम और अधिक देरी के बिना लागू किए जाने चाहिए। श्री वर्मा ने कहा हमारी संस्था सैंक्टोरिया-डिशरगढ़,नियामतपुर के  निवासियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में आपकी अहम प्रतिक्रिया के साथ आपके कृपादृष्टि का आशा रखते हैं। लिखित याचिका में काजल दास भी उपस्थित थे।