प्रेस विज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे,
आद्रा मंडल
आद्रा, दिनांक: 02 अगस्त 2025
दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान (01 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत पूरे उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ की गई है। अभियान के दूसरे दिन, दिनांक 02 अगस्त 2025 को, आद्रा मंडल में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (DRM Office, Adra) से हुई। इस प्रभात फेरी में आरपीएफ जवानों, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी DRM कार्यालय से प्रारंभ होकर पूरे मंडल परिसर, आसपास के क्षेत्रों और स्टाफ कॉलोनियों तक निकाली गई। इस अवसर पर भाग लेने वालों ने स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया और लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रभात फेरी के साथ ही मंडल के सभी स्टेशनों, स्वास्थ्य इकाइयों, कार्यालयों एवं अन्य विभागीय इकाइयों में गहन सफाई अभियान (Intensive Cleanliness Drive) भी प्रारंभ किया गया। सफाई अभियान के अंतर्गत प्लेटफार्म, यार्ड, ऑफिस परिसर, कॉलोनियों, शौचालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई की गई तथा कचरा निस्तारण एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान स्वच्छता को केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य और जनसहभागिता आधारित आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान में कर्मचारियों, यात्रियों एवं आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।