जामुड़िया:जामुड़िया के अख़लपुर स्वास्थ केंद्र में आयुर्वेद दिवस उद्यापन के अवसार पर आयुष ओपीडी नामक आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन किया गया।जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह तथा आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला में पहला आयुर्वेदिक ओपीडी केंद्र जामुड़िया में खुला है जो काफी हर्ष की बात है।उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार तथा दवाओं की असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद दिवस पर केंद्र का उद्घाटन किया गया।वही केंद्र के चालू हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी तथा बिना मूल्य में लोगों को चिकित्सीय परसेवा व दावा उपलब्ध होगा।इस दौरान आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आयुर्वेद केंद्र के खुलने से लोगों को आयुर्वेदिक दवा मिलने के साथ साथ चिकित्सीय परामर्श मिलेगा।उन्होंने कहा कि केंद्र में स्थानीय लोगों को योग,प्राणायाम आदि का मुफ्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।उद्घाटन समारोह के दौरान आसनसोल नगरनिगम के उप मेयर वसीमुल हक, अखालपुर स्वास्थ केंद्र के बीएमओयच डॉ अविनाश बेसरा,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजेंद्र शर्मा,डिप्टी सीएमओ डॉ अनन्य घोषाल,डॉ शांतनु घोषाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।