Dastak Jo Pahunchey Har Ghar Tak

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक नरेंद्र कुमार की पिटाई की थी ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

ASANSOL DASTAK ONLINE DESK

बराकर । बीते दिनों एक गर्भवती महिला की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक नरेंद्र कुमार की पिटाई की थी । इसके विरुद्ध बराकर क्षेत्र के कई चिकित्सक कुल्टी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कर हमलावरों पर उचित कारवाई की मांग की है । इस संबंध में बताया जाता है कि बीते मंगलवार की शाम को फरसा डंगाल की रहने वाली गर्भवती युवती दुर्गा देवी का इलाज हनुमान चढ़ाई के नीचे स्थित सामान्य चिकित्सा के डॉ नरेंद्र कुमार के पास चल रहा था । वह आठ माह की गर्भवती थी । जॉन्डिस होने के कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टर ने महिला को सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया । जहां महिला की मौत हो गई । इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने 20 से 25 की संख्या में चिकित्सा के चेंबर में पहुंचकर उनकी पिटाई करते हुए तोड़फोड़ कर दिया । इस घटना को लेकर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का इलाज बराकर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था । इस दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने से उसे आसनसोल अस्पताल रेफर कर दिया गया । तबीयत अधिक खराब होते देख वहां से उन्हें वर्धवान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । उसी क्रम में महिला को इलाज के लिए सामान्य चिकित्सक नरेंद्र कुमार अर्थात मेरे पास लाया गया । इसके बाद नरेंद्र कुमार ने मरीज को देखकर यही सलाह दिया कि मरीज को वर्धवान मेडिकल कॉलेज ले जाया जाए । इसके बाद 22 अगस्त की शाम को मरीज की मौत हो गई और परिजनों और उनके अन्य रिश्तेदारों ने चिकित्सक पर हमला कर दिया । जिससे चिकित्सक के सर पर चोट आई है । वहीं उन्होंने चिकित्सक के चेंबर में भी तोड़फोड़ की है । इस घटना से आहत चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों के संगठन आईएमए मे शिकायत की है । इसके बाद डॉक्टर नरेंद्र कुमार व अन्य चिकित्सकों ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना में जाकर लिखित शिकायत हमलावरों के विरुद्ध की है । उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर जल्द से जल्द करवाई किया जाए । पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है । इस दौरान आशीर्वाद नर्सिंग होम के फिरोज अंसारी ने कहा कि लोग डॉक्टर के पास आते हैं । डॉक्टर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन दे देते हैं । वह व्यक्ति दवा खाया या नहीं खाया और इसी दौरान यदि उसका तबीयत बिगड़ता है तो लोग आकर चिकित्सकों से मारपीट करते हैं । जो अनुचित है हम लोग कैसे लोगों का इलाज करेंगे और चिकित्सकीय सेवा प्रदान करेंगे । इसलिए हम सभी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर कुल्टी थाना पहुंचे हैं ।